17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ: रहाटे

मनोहरपुर : सारंडा के रोआम में फोकस एरिया विकास कार्यक्रम में प्रधान सचिव (गृह, कारा व आपदा प्रबंधन) एसकेजी रहाटे ने कहा कि राज्य सरकार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में समेकित योजना से सभी परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचायेगी. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. सुबह 9:45 बजे पहुंचीं मुख्य सचिव : इसके […]

मनोहरपुर : सारंडा के रोआम में फोकस एरिया विकास कार्यक्रम में प्रधान सचिव (गृह, कारा व आपदा प्रबंधन) एसकेजी रहाटे ने कहा कि राज्य सरकार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में समेकित योजना से सभी परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचायेगी. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा.

सुबह 9:45 बजे पहुंचीं मुख्य सचिव : इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल के पास बने अस्थायी हेलीपैड पर सुबह 9:45 बजे मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह कारा व आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, एडीजी (अभियान) आरके मल्लिक, जेएसएलपीएस के सीइओ परितोष उपाध्याय, मत्स्य विभाग के निदेशक राजीव कुमार उतरें.
यहां से कार्यक्रम स्थल के पास लगे स्टॉल का निरीक्षण किया. वहीं कार्यक्रम स्थल पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. यहां से सभा स्थल पर पहुंची. अतिथियों का स्वागत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों ने तिलक लगाकर व स्वागत गीत से किया.
अतिथियों का स्वागत उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता व अन्य ने किया.
सुबह 11:45 बजे रांची के लिए रवाना हो गयीं : सभा की शुरुआत मुख्य सचिव, प्रधान सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. स्वागत भाषण उपायुक्त श्री अग्रहरि ने दिया.
वहीं विभागों ने परिसंपत्ति का वितरण अतिथियों के हाथों कराया. मुख्य सचिव ने सारंडा की दो छात्रा सोमवारी देवगम व विमांगी लोमगा का नामांकन अपने हाथों से मनोहरपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में किया. सभा के बाद कार्यक्रम स्थल पर बने सभागार में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ एक घंटे तक समीक्षा बैठक की. सुबह 11:45 बजे मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हो गयीं.
मौके पर डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलिन टोपनो, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर, डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, बीडीओ जितेंद्र पांडे, सीओ केके मुंडू समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
इन विभागों का लगा था स्टॉल: कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, जेएसएलपीएस, बैंक ऑफ इंडिया, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आर्ट्स, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, अंचल विभाग, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, सखी मंडल, आत्मा समेत 20 स्टॉल लगाये गये थे. इसका सचिव ने अवलोकन किया.
ग्रामीणों ने लगायी समस्याओं व मांगों की झड़ी : रोआम में कार्यक्रम खत्म होने के बाद विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए हॉल में जाने के क्रम में सारंडा व मनोहरपुर के कई लोगों ने लिखित आवेदन देकर मुख्य सचिव को समस्याओं से अवगत कराया. बैठक कक्ष में दर्जनों लोगों ने मुख्य सचिव को गांव, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार आदि की लिखित समस्या के निराकरण की मांग की.
चप्पे-चप्पे पर तैनात थे सुरक्षा बल, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था : मुख्य सचिव के कार्यक्रम को लेकर सारंडा के रोआम व आसपास तीन दिन पूर्व से सीआरपीएफ, आइआरबी व जिला पुलिस जवान तैनात थे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बल के जवान व जिला पुलिस मौजूद रहे.
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से नियुक्त नितिमा सुरीन को सेविका व दो अन्य को सहायिका का चयन पत्र मुख्य सचिव के हाथों दिया गया.
स्वच्छताग्राही (फोटोग्राफी अपलोडिंग) सुनील हेम्ब्रोम, काजल कुमारी को 1850 व 1250 का चेक प्रदान किया गया. डीआरडीए व जेएसएलपीएस की ओर से कोल्हान के एसएचजी सखी मंडल को एक करोड़ 46 लाख 70 हजार रुपये का डेमो चेक दिया गया. मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत मेरी सुरीन, संजना केरकेट्टा व एक अन्य को 6-6 हजार का पत्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मेरी सुरीन, अंजली तिग्गा व शिवानी कच्छप को 30-30 हजार का चेक प्रदान किया गया. भूमि संरक्षण विभाग की ओर से अनुदान राशि पर पंपसेट वितरण किया गया. कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत शिक्षित व्यक्तियों को 2-2 लाख की राशि अनिल बारला व थॉमस सुरीन को दिया गया. दो एसएचजी ग्रुप को 1-1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.
ऐसा काम न करें, जिससे देश का नाम खराब हो : आरके मल्लिक
झारखंड के एडीजी (अभियान) आरके मल्लिक ने कहा कि आज की तारीख अविस्मरणीय है. हमें प्रकृति की गोद में बैठने का अवसर मिला है. पहले यहां वामपंथी उग्रवाद की काली छाया थी. आप सभी के बीच विकास की बातें व विकास का खाका तैयार कर रहे हैं. आप ऐसा काम न करें, जिससे देश का नाम खराब हो. उन्होंने लोगों से जय झारखंड व भारत माता का जय के नारे लगवाये
फुटबॉल टूर्नामेंट
सेलाई ने मनीपुर को 1-0 से हराया
मौके पर सारंडा व आसपास के खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. फाइनल में सेलाई ने मनीपुर को 1-0 से हराया. विजेता व उपविजेता को जिला प्रशासन ने पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को उपहार दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें