13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतान के लोभ में तांत्रिक ने दी 7 माह की बच्ची की बलि

तिरुलडीह : चौड़ा गांव से बच्चा चोरी में दो तांत्रिक गिरफ्तार चांडिल 26 मई की रात मां के साथ सोयी बच्ची की कर ली थी चोरी पड़ोस में रहनेवाले तांत्रिक ने की साथी की मदद तिरुलडीह श्मशान घाट में बलि देकर बालू में दबाया, नहीं मिला शव चांडिल : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव […]

तिरुलडीह : चौड़ा गांव से बच्चा चोरी में दो तांत्रिक गिरफ्तार

चांडिल
26 मई की रात मां के साथ सोयी बच्ची की कर ली थी चोरी
पड़ोस में रहनेवाले तांत्रिक ने की साथी की मदद
तिरुलडीह श्मशान घाट में बलि देकर बालू में दबाया, नहीं मिला शव
चांडिल : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव से गत 26 मई को गायब हुई सात माह की बच्ची की बलि दे दी गयी है. मामले में पुलिस ने दो तांत्रिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि अब तक बच्ची का शव बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तांत्रिकों में से एक को शादी के आठ साल बाद भी बच्चा नहीं हो रहा था, संतान के लालच में उसने बच्ची की बलि दे दी.
गुरुवार को चौका थाना परिसर में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा मीडिया के सामने किया. चांडिल एसडीओपी संदीप भगत ने पत्रकारों को बताया कि चौड़ा गांव निवासी सुभाष गोप की सात माह की बच्ची संगीता गोप को उसके पड़ोसी साधु करमू कालिन्दी और तिरुलडीह निवासी तांत्रिक भदोय कालिन्दी ने मिलकर चुरा लिया था.
नि:संतान भदोय ने संतान के लालच में करमू के साथ मिलकर तिरुलडीह श्मशान घाट में उसी रात बच्ची की बलि दे दी. छानबीन के बाद बच्चा करमू व भदोय को बुधवार की शाम तिरुलडीह से गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ के अनुसार दोनों तांत्रिकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और भदोय के घर से हत्या में प्रयुक्त दाउली भी बरामद कर ली गयी है. आरोपियों ने बच्ची को बालू में दफना देने की बात कही है,
ये है मामला
26 मई की रात अपने घर में मां पार्वती गोप के साथ सोयी संगीता गोप (सात माह) गायब हो गयी थी. पार्वती को इस बात का पता सुबह करीब तीन बजे चला जब उसकी नींद खुली. क्षेत्र में बच्चा चोरी का अफवाहों के बीच हुई इस घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी. घटना के बाद हफ्ते भर से पुलिस गांव में कैंप किये हुए थी.
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी.
बच्ची चोरी कर ले जाने के बाद उसी रात उसकी बलि दे दी गयी थी. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जब तक बच्ची को पुलिस खोज कर नहीं निकालती है तब तक शांत नहीं बैठेगी. करमू कालिन्दी की निशानदेही पर नदी के बालू घाट में खोजबीन की गयी लेकिन बच्ची मिली नहीं. भदोय कालिन्दी के घर से एक दाउली बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को सरायकेला जेल भेज दिया गया है.
संदीप भगत, एसडीपीओ, चांडिल
करमू की बड़ी बहन बंगाल में है तांत्रिक
चौड़ा गांव निवासी करमू कालिन्दी एक वर्ष पहले साधु बना था. उसके बाद वह अपने घर में मां मनसा की पूजा-अर्चना करता था और मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूली भी करता था. करमू की दीदी पश्चिम बंगाल के सुईसा में बहुत बड़ी तांत्रिक है. उसके पास रोज सैकड़ों लोग अपनी समस्यायें लेकर पहुंचते हैं.
गांव छोड़कर भाग गये थे दोनों तांत्रिक
26 मई की रात बच्ची की चोरी के बाद पीड़ित परिवार का पड़ोसी करमू और तिरुलडीह गांव का भदोय कालिन्दी घर छोड़कर भाग गये थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया. भदोय अपने घर में ही टीलानुमा जगह में साधना करता है.
परिवार वालों का रो-रोकर है बुरा हाल
सात माह की बच्ची संगीता गोप की मां पार्वती गोप, पिता सुभाष गोप, दादी भामला गोप, दादा चरण गोप आदि का रो रोकर बुरा हाल है. मां बार-बार बेटी को लाने की मांग कर रही है. बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद से ग्रामीण भी बहुत दुखी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें