चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैकमैनटनर का एक छात्रावास है, जहां चक्रधरपुर मंडल के सभी 17 पीडब्ल्यूआइ के कार्यालय से ट्रैकमैन ट्रेनिंग करने आते है. छात्रावास में न शुद्ध पीने का पानी है और न ही साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक है. ट्रैकमेंटेनरों को शुद्ध पानी पीने बाहर से खरीदना पड़ता है. सफाई के नाम पर सभी ट्रैकमैनटनर से 50 रुपये लिये जाते हैं. उक्त बातें ट्रैकमैन वेलफेयर एसोसिएशन दपू रेलवे के महामंत्री चांद मोहम्मद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.
उन्होंने कहा कि ट्रैकमेंटनरों को छात्रावास से लगभग एक किमी दूर होटल में भोजन करने जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि छात्रावास में 19 बेड हैं, जबकि छात्रावास में 35 ट्रैकमेंटेनर रहते हैं. दपू रेलवे ट्रैकमेंटनर एसोसिएशन ने इन सभी मागें को लेकर एक मांगपत्र 21 मार्च को वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (समन्वय) को सौंपा था. लेकिन अब तक इस मामले में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारी शीघ्र हमारी मांगों पर विचार करें नहीं तो ट्रैकमेंटेनर आंदोलन करेंगे. साथ ही काली पट्टी लगा कर ट्रेनिंग स्कूल में पांच दिनों तक विरोध प्रदर्शन करेंगे.