राजनगर : मामले में अबतक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई
Advertisement
सात आरोपियों ने थाने में किया सरेंडर
राजनगर : मामले में अबतक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई शोभापुर कांड सरेंडर के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ नहीं बता रही 18 मई को बच्चा चोरी की अफवाह में शेख नईम की हत्या हुई थी सरेंडर करने वालों में छह कमलपुर व एक गोपीनाथपुर के निवासी राजनगर : राजनगर थानांतर्गत शोभापुर गांव में बीते […]
शोभापुर कांड
सरेंडर के संबंध में फिलहाल पुलिस कुछ नहीं बता रही
18 मई को बच्चा चोरी की अफवाह में शेख नईम की हत्या हुई थी
सरेंडर करने वालों में छह कमलपुर व एक गोपीनाथपुर के निवासी
राजनगर : राजनगर थानांतर्गत शोभापुर गांव में बीते 18 मई को बच्चा चोर की अफवाह में घाटशिला के फुलपाल निवासी मो. नईम की पीट-पीटकर हत्या मामले के सात आरोपियों ने सोमवार को थाने में सरेंडर कर दिया. इनमें कमलपुर निवासी भागीरथी ज्योतिषी, फाल्गुनी ज्योतिषी, अरुण ज्योतिषी, तरुण ज्योतिषी, कृष्णा ज्योतिषी, कोंदा ज्योतिषी और गोपीनाथपुर निवासी चतुर्भुज साहू शामिल है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं.
इस मामले में पूर्व में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोमवार को सात आरोपियों का थाने में सरेंडर के बाद मामले में अबतक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गौरतलब हो कि इस मामले में पुलिस ने 21 लोगों पर नामजद और 200 अज्ञात पर मामला दर्ज किया था. राजनगर थाने में सात आरोपियों का सरेंडर राजनगर में चर्चा का विषय बना है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी : डीएसपी : इस संबंध में डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से हत्याकांड के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है. बाद में आधिकारिक तौर पर घोषणा की जायेगी. समाजसेवी कार्तिक व वीरेंद्र पांडे ने दी गिरफ्तारी की सलाह : घटना के बाद से कमलपुर गांव के पुरुष पुलिस के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं. इस कारण गांव के लोगों के समक्ष रोजी-रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है. गांव की महिलाएं भी डरी व सहमी हुई हैं. इसे देखते हुए समाजसेवी कार्तिक ज्योतिषी और वीरेंद्र कुमार पांडे ने आरोपियों को थाने में गिरफ्तारी देने की सलाह दी. इसके बाद सातों आरोपियों ने सोमवार को राजनगर थाने में गिरफ्तारी दी. गांव में पुरुषों के लौटने की उम्मीद जगी : ज्ञात हो कि कमलपुर गांव के पुरुष पुलिस के भय से फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि थाने में सात आरोपियों के सरेंडर करने के बाद गांव के पुरुष गांव में वापस लौट आयेंगे.
पहले चार आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी : पुलिस ने पूर्व में जवाहरलाल महतो, कृष्णा साहू, धरनीधर ज्योतिषी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनसे मामले में पूछताछ की बाद जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement