टोंटो थानांतर्गत बांडीजारी गांव की घटना
Advertisement
मां-बाप में झगड़ा के बाद बेटे ने पिता को चाकू मारा, मौत
टोंटो थानांतर्गत बांडीजारी गांव की घटना पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा सोमवार की रात हुई घटना, सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत बांडीजारी गांव में सोमवार की रात पारिवारिक विवाद में बेटे ने चाकू से पिता पर हमला कर दिया. अत्याधिक खून बहने से पिता मुचिया […]
पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सोमवार की रात हुई घटना, सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी
चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत बांडीजारी गांव में सोमवार की रात पारिवारिक विवाद में बेटे ने चाकू से पिता पर हमला कर दिया. अत्याधिक खून बहने से पिता मुचिया हेंब्रम (40) की मौत हो गयी. टोंटो पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सूचना के मुताबिक सोमवार की देर रात मुचिया हेंब्रम का किसी बात को लेकर पत्नी श्रीमती हेंब्रम से झगड़ा हो गया. दोनों में हाथापाई तक हो गयी. पत्नी की हत्या करने की बात कह गुस्से में मुचिया घर से चाकू निकालकर उसपर धार चढ़ाने लगा. यह देख बेटा लक्ष्मण हेंब्रम पिता को रोकने पहुंचा. गुस्से पिता ने उसकी पिटाई कर दी.
इस क्रम में बेटे ने चाकू लेकर अपने पिता पर हमला कर दिया. चाकू से जांघ पर कई वार किया. शरीर से अत्यधिक खून बह जाने के कारण मुचिया की मौत हो गयी. सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम कोर्ट में पेश किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement