चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में मुसलिम सेंट्रल अंजुमन ने झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खां को मांगपत्र सौंपा. इसमें कहा गया कि झारखंड में अल्पसंख्यक मुसलिम सामाजिक व आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. उनका विकास जरूरी है. यूपी की तरह झारखंड में भी बंद बूचड़खानों को चालू करने के लिए लाइसेंस जारी करने की अपील की.
अल्पसंख्यक उर्दू टाउन मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधीन संचालित जामा मसजिद चक्रधरपुर की कमेटियों का पुनर्गठन उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की निगरानी में कराने की मांग की. जामा मसजिद कमेटी वर्षों से बदली नहीं गयी है. जिलों में अल्पसंख्यक आयोग की इकाई कमेटी का गठन करने, अल्पसंख्यक स्कूलों में फीस बंद कर मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने, मुस्लिम कब्रिस्तानों में रास्ता, बिजली व पानी की व्यवस्था करने, चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों का नाम उर्दू में लिखने, रमजान में नियमित बिजली व पानी की सप्लाइ करने की मांग की. बच्चा चोर के नाम पर लोगों की जान लेने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की.