मनोहरपुर : जिले में अधिकांश बैंकों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहे हैं. यही कारण है कि अपराधी आसानी से रेकी कर लूट-डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वर्ष 2015-16 में मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में एटीएम तोड़ने व हथियार लुटने की घटना के बावजूद बैंक प्रबंधन व प्रशासन द्वारा सुरक्षा के प्रति खास रुचि नहीं दिखायी गयी है. मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में तीन राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ-साथ एक सहकारिता व एक ग्रामीण बैंक है.
इनमें बैंक ऑफ इंडिया शाखा बिना सुरक्षा गार्ड के है. पूर्व में यहां आर्म्स के साथ गार्ड हुआ करते थे. वर्षों पूर्व रात के वक्त एटीएम तोड़ने व गार्ड से आर्म्स छीन कर भाग जाने के बाद से काफी दिनों तक सुरक्षा गार्ड को आर्म्स मुहैया नहीं कराया गया. इसके बाद से यह बैंक बिना गार्ड के ही चल रहा है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा भी खराब है.