11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘परिवार की महिलाअों पर बुरी नजर रखता था पुजारी’

चक्रधरपुर : रेलवे क्षेत्र पोर्टर खोली वार्ड-11 स्थित शिव मंदिर के पुजारी राकेश दूबे का गला काटने के आरोपी सन्नी साव को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है. मालूम हो कि श्री दूबे की 15 मई की रात करीब पौने दस बजे आरोपी साव ने धारदार हथियार (दाउली) से गले पर वार कर गंभीर […]

चक्रधरपुर : रेलवे क्षेत्र पोर्टर खोली वार्ड-11 स्थित शिव मंदिर के पुजारी राकेश दूबे का गला काटने के आरोपी सन्नी साव को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है. मालूम हो कि श्री दूबे की 15 मई की रात करीब पौने दस बजे आरोपी साव ने धारदार हथियार (दाउली) से गले पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. श्री दूबे का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. आरोपी सन्नी साव ने बताया कि पुजारी दूबे की नीयत उसके परिवार के प्रति ठीक नहीं थी. पुजारी को मैं अक्सर अपने घर पूजा-पाठ के लिए बुलाता था.

वह मेरे परिवार की महिला सदस्यों पर बुरी नजर रख रहा था. बार-बार पुजारी को समझाया, लेकिन नहीं माना. वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. अतत: मुझे इस तरह का कदम उठाना पड़ा. आरोपी सन्नी ने कहा कि पुजारी जिंदा बच गया, तो उसे जेल से निकलने के बाद फिर मारुंगा. पुजारी की हरकत से मैं काफी परेशान हुआ हूं. पुजारी को रात में करीब आठ बार हथियार से वार किया. आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. इस कारण भागना पड़ा.
मैं पुजारी को मारने के बाद सीधे चक्रधरपुर थाना हथियार के साथ आ गया. पुजारी को मारने का मुझे कोई अफसोस नहीं है. इधर, पोटरखोली वासियों ने राशि इकट्ठा कर पुजारी का इलाज करा रहे है. पुजारी की स्थित नाजुक बनी हुई है. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि सन्नी आवेश में आकर पुजारी के पर हमला किया है. पुजारी के बयान पर आरोपी को जेल दिया भेजा गया है.
पुजारी का गला काटने वाला आरोपी सन्नी साव गया, जेल बोला
जमशेदपुर में चल रहा पुजारी का इलाज, स्थित नाजुक
पोटरखोली के लोग राशि इकट्ठा कर पुजारी का करा रहे इलाज
आठ बार दाउली से किया गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें