11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिरुंगबासा में चिकन पॉक्स से एक दर्जन बीमार, एक गंभीर

जानकारी देने के बावजूद नहीं पहुंचा स्वास्थ्य विभाग जागरुकता के अभाव में देसी इलाज करवा रहे ग्रामीण करीब एक माह से गांव में चेचक का रोग फैला हुआ है पिछले दिनों एक की मौत हो गयी थी, जिसे गांव के बाहर दफनाया गया था तांतनगर : तांतनगर पंचायत के टिरुंगबासा में एक दर्जन ग्रामीण चिकन […]

जानकारी देने के बावजूद नहीं पहुंचा स्वास्थ्य विभाग

जागरुकता के अभाव में देसी इलाज करवा रहे ग्रामीण
करीब एक माह से गांव में चेचक का रोग फैला हुआ है
पिछले दिनों एक की मौत हो गयी थी, जिसे गांव के बाहर दफनाया गया था
तांतनगर : तांतनगर पंचायत के टिरुंगबासा में एक दर्जन ग्रामीण चिकन पॉक्स (चेचक) से आक्रांत हैं. इनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गरीबी व जागरुकता के अभाव में लोग जड़ी-बूटी से इलाज करवा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को गांव में चिकन पॉक्स बीमारी फैलने की खबर दी गयी. इसके बावजूद विभाग ने अबतक बीमारी रोकने के लिए समुचित कदम नहीं उठाया है. एक माह से गांव में चेचक की बीमारी फैली है. अबतक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिसे गांव के बाहर दफना दिया गया.
इतनी गरमी में बीमारी रोकना थोड़ा असंभव है. मुख्य रूप से रहन-सहन, खान-पान में विशेष ध्यान देने से बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है.
– शशि कुमार सिंह, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर
गांव में चेचक बीमारी से कई लोग आक्रांत हैं. बीमारी फैल रही है. लोग बीमारी से बचने के लिए अपने स्तर से देसी इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को बीमारी फैलने की जानकारी दी गयी है.
– अर्जुन पुरती, वार्ड सदस्य, टिरुंगबासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें