14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज काला बिल्ला लगायेंगे परीक्षक, कल कार्य बहिष्कार

इंटर परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों ने की मानदेय व भत्ते बढ़ाने की मांग, जैक के सचिव को भेजा मांग-पत्र चाईबासा : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा इस वर्ष आयोजित मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में जहां पहले ही विलंब हो चुका है, वहीं परीक्षकों ने भी मानदेय व अन्य भत्ते […]

इंटर परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों ने की मानदेय व भत्ते बढ़ाने की मांग, जैक के सचिव को भेजा मांग-पत्र

चाईबासा : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा इस वर्ष आयोजित मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में जहां पहले ही विलंब हो चुका है, वहीं परीक्षकों ने भी मानदेय व अन्य भत्ते बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है. इससे मूल्यांकन से लेकर परीक्षाफल के प्रकाशन तक में विलंब की आशंका उत्पन्न हो गयी है.
प्रति कॉपी मूल्यांकन के मानदेय समेत विभिन्न भत्तों में वृद्धि की मांग को लेकर इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी जांच रहे परीक्षकों (शिक्षक-शिक्षिकाएं) ने गुरुवार को काला बिल्ला लगा कर कार्य करने की घोषणा की है. वहीं 28 अप्रैल को वे एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे. इस संबंध में परीक्षकों की ओर से झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के सचिव को मांग-पत्र प्रेषित किया गया है. पत्र के माध्यम से आंदोलन की भी तिथिवार जानकारी दी गयी है.
यह जानकारी झारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव एचपी शुक्ल ने दी. उन्होंने बताया कि जैक यदि 30 अप्रैल तक मांगों को पूरा नहीं करता है, तो उसके बाद कभी भी परीक्षक मूल्यांकन कार्य ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे.
श्री शुक्ल ने बताया कि पिछले 12 वर्षों के दौरान छात्र-छात्राओं की फीस बढ़ी, रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा शुल्क तक में वृद्धि की गयी है, लेकिन अब तक परीक्षकों का मानदेय व भत्ता नहीं बढ़ाया गया है. अत: जैक इस पर विचार करे, अन्यथा परीक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
क्या है मांग
हॉल्टेज भत्ता 250 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये हो
रिफ्रेशमेंट भत्ता 25 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करे जैक
कन्वेंस भत्ता बाहर से आनेवाले परीक्षकों के लिए 20 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये किया जाये
स्थानीय परीक्षकों के लिए कन्वेंस भत्ता 50 रुपये से बढ़ा कर 100 रुपये हो
प्रति कॉपी मूल्यांकन मानदेय 16 रुपये से बढ़ा कर 25 रुपये किया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें