गांव में छह चापाकल है, लेकिन तीन चापाकल मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं
Advertisement
अयोध्या में एकमात्र कुएं से 50 परिवार बुझा रहे हैं प्यास
गांव में छह चापाकल है, लेकिन तीन चापाकल मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं चक्रधरपुर : प्रखंड के चंद्री पंचायत अंतर्गत अयोध्या गांव स्थित नायक टोला के ग्रामीण 20वीं शताब्दी के बने कुआं से प्यास बुझा रहे हैं. टोला के 50 घर परिवार के लोग इसी एकमात्र कुएं पर निर्भर हैं. अयोध्या गांव प्रखंड […]
चक्रधरपुर : प्रखंड के चंद्री पंचायत अंतर्गत अयोध्या गांव स्थित नायक टोला के ग्रामीण 20वीं शताब्दी के बने कुआं से प्यास बुझा रहे हैं. टोला के 50 घर परिवार के लोग इसी एकमात्र कुएं पर निर्भर हैं. अयोध्या गांव प्रखंड मुख्यालय से करीब 25 किमी दूरी पर है. यहां 40 से 50 घर हैं. आबादी 250 से 300 की है. गांव में विकास की रोशनी नहीं पहुंची. तीन वर्ष पूर्व एक सड़क का निर्माण किया गया, वह भी अब जर्जर होने लगी है. गांव की मुख्य समस्या पेयजल है.
पूर्वजों द्वारा बनाया गया एक कुआं गांव में मौजूद है, लेकिन जल दूषित होने के बावजूद लोग मजबूरन इसी कुआं से प्यास बुझाते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि छह माह पहले गांव मुहाने पर पानी पीने के लिए एक डीप बोरिंग गाड़ा गया, लेकिन अब तक पाइप नहीं बिछायी गयी है. पूरे गांव में छह चापाकल है, लेकिन तीन चापाकल मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं. शेष तीन चापाकल ग्रामीणों को मात्र एक से दो माह ही पानी पिला सकेगा. गांव वाले आज भी एकमात्र कुआं के दूषित जल का सेवन कर रहे हैं.
पानी के लिए ग्रामीणों ने खोदा गड्ढा
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक किलोमीटर दूर नदी में गड्डे खोद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. पानी के लिए तो लोग कुआं से पानी ले आते हैं, लेकिन अन्य कार्यों के लिए गड्डे का पानी उपयोग में लाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हाल ही में चापाकलों को दुरुस्त किया गया, लेकिन गर्मियों में चापाकल खराब होने से ग्रामीण की परेशानी बढ़ गयी है.
शंखोचोरी नायक, सुलोचना नायक, मोगश्वरी नायक, लक्ष्मी नायक, लक्ष्मी लोहार, हेमो नायक, कमलेश नायक, बबलू नायक, बासुदेव नायक, झुमी नायक, हिरा नायक का कहना है कि हम गरीबों के पास उतना पैसा नहीं है कि चापाकल लगवा सके. पिछले वर्ष कुआं का पानी सूख गया था. हमलोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी थी.
जल्द शुरू होगी जलमीनार : श्रीबंत षाड़ंगी
भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी ने ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हो कर पीएचइडी विभाग के कार्यापाल अभियंता से फोन पर बात की. इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने कहा कि गांव को संज्ञान में लेते हुए खराब चापाकल की मरम्मत व गांव में बने जल मीनार को शीघ्र चालू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement