11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर केंद्र, Rs 4.75 लाख का हुआ फर्जीवाड़ा

काठभारी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का मामला बिना कार्य कराये चिड़िया पहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण दिखाया गया जवाब नहीं देने पर एफआइआर का निर्देश चाईबासा : तांतनगर प्रखंड की काठभारी पंचायत अंतर्गत चिड़िया पहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर चार लाख 75 हजार छह सौ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. बिना कार्य किये आवंटित […]

काठभारी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का मामला

बिना कार्य कराये चिड़िया पहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण दिखाया गया
जवाब नहीं देने पर एफआइआर का निर्देश
चाईबासा : तांतनगर प्रखंड की काठभारी पंचायत अंतर्गत चिड़िया पहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर चार लाख 75 हजार छह सौ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. बिना कार्य किये आवंटित राशि चार लाख 75 हजार छह सौ रुपये की निकासी कर ली गयी. वहीं कागज पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूरा दिखा दिया गया.
अलग-अलग तिथि में तीन किस्तों में राशि की निकासी हुई है. जिला परिषद की ओर से वर्ष 2010-11 में निर्माण कार्य किया गया. मामला उजागर होने पर डीडीसी सीपी कश्यप ने योजना से जुड़े तीन अभियंता को शो-कॉज किया है. दो दिन में जवाब नहीं देने पर तीनों अभियंता पर सरकारी राशि का गबन का एफआइआर करने का आदेश दिया.
विधायक निरल पुरती की शिकायत पर हुई थी जांच
मझगांव विधायक निरल पुरती ने प्रबंध समिति की बैठक में उक्त मुद्दा उठाया था. इसके बाद हुई जांच में गड़बड़ी मिली थी. जिला परिषद के तत्कालीन सहायक अभियंता को विभागीय संवेदक बनाया गया था. कनीय अभियंता राजेंद्र प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया था. तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति तत्कालीन जिला अभियंता वशिष्ठ नारायण पांडेय ने दी थी.
फर्जी विपत्र पर हुई राशि की निकासी: जांच में पाया गया कि बिना कार्य किये राशि की निकासी कर ली गयी है. इसके लिए फर्जी विपत्र का सहारा लिया गया. मापी पुस्तिका में कार्य पूरा दिखा दिया गया. कागज पर निर्माण कार्य पूरा दिखाकर राशि की निकासी कर ली गयी.
तांतनगर: 3 किस्तों में निकाली गयी रािश
इन तीन अभियंता को हुआ शो-कॉज
निवर्तमान जिला अभियंता वशिष्ठ नारायण पांडेय, निवर्तमान ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता शशि प्रकाश और निवर्तमान ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभिंयता राजेंद्र प्रसाद-2 को शोकॉज किया गया है.
इन तिथियों में हुई राशि की निकासी
तिथि निकासी हुई राशि
6.4.2010 2.8 लाख रुपये
19.11.2010 1.5 लाख रुपये
4.3.2010 45.6 हजार रुपये
जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन अभियंता को शोकॉज किया गया है. दो दिन में जवाब देने का आदेश दिया गया है. जवाब नहीं देने पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. – सीपी कश्यप, डीडीसी, प.िसंहभूम
मनरेगा मजदूरी क्लियर नहीं करने पर एक हजार का अर्थदंड
नोवामुंडी
समीक्षा बैठक से गायब मुखिया समेत चार पंचायत सेवकों काे शो-कॉज, चार पंसेवक व बड़ाजादा के मुखिया को शो-कॉज
नोवामुंडी. मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर एसडीओ इस्तियाक अहमद ने बड़ाजामदा के मुखिया राजा तिर्की समेत चार पंचायत सेवकों को शो-कॉज किया. इसमें बड़ाजामदा के पंचायत सेवक विश्वकर्मा बारिक, दुधबिला के लेबेया बिरुवा, गुवा पूर्वी व पश्चिमी के कमल कांत महतो व कोटगढ़ के हरे कृष्ण नायक शामिल हैं.
योजनाओं की धीमी प्रगति पर पंचायत सेवकों को फटकार लगायी. शौचालय निर्माण मद में तीन माह में उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा नहीं करने पर दोषी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. प्रखंड समन्वयक काशीनाथ सोनकर को तीन दिन के अंदर शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा सुनिश्चित करने को कहा. शौचालय जांच में पायी गयी त्रुटियाें को एक सप्ताह में दूर करने की हिदायत दी. गुवा, बड़ापासेया, कादाजामदा,जेटेया समेत अनेक पंचायतों में शौचालय भवन की जांच में तकनीकी गड़बड़ी पकड़ी गयी थी.
बैठक में जेइ मनोज पासवान, बीपीओ निरंजन मुखी, बीइइओ सुमन सिंह, बीडब्ल्यूओ रवींद्र कुमार सिंहदेव, प्रभारी बीएओ सुबोध प्रमाणिक मौजूद थे. बीडीअो ने दी हिदायद: बीडीओ अमरेन डांग ने रोजगार सेवकों को सख्त हिदायत देते कहा कि एक सप्ताह में मनरेगा मजदूरी क्लियर नहीं होने पर एक हजार रुपया अर्थ दंड भरना पड़ेगा. कादाजामदा के पंचायत सेवक ज्योतिष लागुरी को बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है. लचर कार्यशैली पर एसडीओ ने निर्देश दिया कि पंचायत सेवक ज्योतिष लागुरी की बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही उनका पेमेंट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें