17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर चालक गंभीर हालत में जमशेदपुर रेफर

क्रेन के सहारे निकाला गया टैंकर खलासी का शव तारकोल लेकर जमशेदपुर की ओर आ रहा था टैंकर चांडिल : चांडिल थानांतर्गत चिलगू के पास रविवार की रात करीब दो बजे एनएच-33 पर खड़े एक खराब ट्रक को पीछे से टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में टैंकर के खलासी की मौत हो गयी, […]

क्रेन के सहारे निकाला गया टैंकर खलासी का शव

तारकोल लेकर जमशेदपुर की ओर आ रहा था टैंकर
चांडिल : चांडिल थानांतर्गत चिलगू के पास रविवार की रात करीब दो बजे एनएच-33 पर खड़े एक खराब ट्रक को पीछे से टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में टैंकर के खलासी की मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत खलासी की पहचान गिरिडीह निवासी अशोक सिंह के रूप में हुई है और घायल चालक पंकज सिंह भी वहीं का रहने वाला है.
घटना के बाद चालक को ग्रामीणों ने वाहन से उतारकर चांडिल पुलिस की मदद से एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा, जबकि खलासी का शव इस तरह दोनों गाड़ियों के बीच फंसा था कि उसे आठ घंटे बाद क्रेन की मदद से निकाला जा सका.
तेज गति के कारण दुर्घटना: जानकारी के अनुसार, चांडिल की ओर से जमशेदपुर जा रहा दस पहिया ट्रक
(जेएच 02 एन 5913) एनएच-33 के बीचो-बीच खराब हो जाने के कारण खड़ा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे तारकोल लोड टैंकर के चालक को अंधेरा होने के कारण ट्रक नहीं दिखा. टैंकर (एनएल 02 एल 7276) की गति इतनी तेज थी कि ट्रक दिखने के बाद वह ब्रेक नहीं लगाया पाया.
एनएच पर वाहनों के टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी और ट्रक में फंसे टैंकर चालक को बाहर निकालकर पुलिस की मदद से जमशेदपुर भेजा.
मृत खलासी की जेब में मिले 12 हजार:
खलासी का शव दोनों वाहनों के बीच फंस जाने के कारण निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दुर्घटना के आठ घंटे बाद उसे क्रेन की मदद से निकाला जा सका.
चांडिल पुलिस ने बताया कि खलासी की जेब से 12 हजार रुपये नकद मिले हैं जिसे वह घर निर्माण के लिए सोमवार को अपने गांव भेजने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें