13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल ऑफिस में जड़ा ताला

महीनों से ठप व्यवस्था को लेकर सेलकर्मी व शहरवासियों में आक्रोश एसडीओ ने कहा- असमाजिक तत्व हमेशा ओएफसी केबुल काट दे रहे हैं, इसलिए परेशानी हो रही है किरीबुरू : महीनों से ठप बीएसएनएल की संचार सेवा से आक्रोशित सेलकर्मी एवं शहरवासियों ने मेघाहातुबुरू स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही विभागीय अधिकारियों व […]

महीनों से ठप व्यवस्था को लेकर सेलकर्मी व शहरवासियों में आक्रोश

एसडीओ ने कहा- असमाजिक तत्व हमेशा ओएफसी केबुल काट दे रहे हैं, इसलिए परेशानी हो रही है
किरीबुरू : महीनों से ठप बीएसएनएल की संचार सेवा से आक्रोशित सेलकर्मी एवं शहरवासियों ने मेघाहातुबुरू स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ऑफिस में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी कंपनियों से सांठ-गांठ कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए जान बूझकर सेवा बाधित कर दी जाती है. विदित हो कि मेघाहातुबुरू में एसडीओ एवं जीटीओ का पद रिक्त है. कार्यालय के दरवाजे पर एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों के नंबर लिखे गये हैं, लेकिन शिकायत के लिए संपर्क करने पर कोई फोन नहीं उठाता.
इस पर विभागीय एसडीओ ने कहा की असामाजिक तत्व निरंतर ओएफसी केबल काट व जला दे रहे हैं, जिससे परेशानी हो रही है. चार दिनों में सेवा बहाल कर दी जायेगी. इधर, इस दौरान संजीव गुप्ता (पंसस), अफताब आलम, इंतखाब आलम, दलविंद्र सिंह, पुरनंदू भंज, राज नारायण शर्मा, पिंकू, आलम अंसारी, निर्मल पुरती, मुरली आपट, शशि नाग, महेंद्र गिलुवा आदि दर्जनों लोग थे. दूसरी तरफ मेघाहातुबुरू खदान के उप महाप्रबंधक डीएसडी सरस्वती ने कहा कि यह सही है कि बीएसएनएल ने सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी कर रखी है, जिससे वर्षों से कार्य बाधित हो रहा है.
क्षेत्र में सारी दिक्कतें चाईबासा कार्यालय से होती है : एसडीओ :बीएसएनएल एसडीओ पीपी घोष दोपहर एक बजे मेघाहातुबुरू बीएसएनएल कार्यालय पहुंचे. जहां सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर के बीच केबल जल गया है, जिसे बदला जा रहा है.
इस क्षेत्र में सारी दिक्कतें चाईबासा कार्यालय की वजह से हो रही है, जबकि उपभोक्ताओं ने साफ कहा कि जब तक सेवा दुरुस्त नहीं होती, तब तक यह कार्यालय बंद रखें. कहा कि प्रधानमंत्री कैशलेस एवं नेटवर्किंग सुविधा का इस्तेमाल करने की बात करते हैं, जबकि यहां दूरसंचार व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. मौके पर उपभोक्ता एसडीओ से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें