चक्रधरपुर : रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रेलवे परिचालन विभाग ने रविवार को चक्रधरपुर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया. यह ट्रेन शाम 5 बजे चक्रधरपुर से खुलकर आद्रा, खड़गपुर होकर चलती है. इस ट्रेन के नहीं चलने से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी हुई. बड़ाबांबो, राजखरसावां और
महालीमोरुप समेत अन्य स्टेशनों के यात्री प्लेटफॉर्म पर बैठे रहे. करीब साढ़े नौ बजे छोटे स्टेशन के यात्री बिलासपुर-टाटा पैसेंजर से गये. जबकि दक्षिण-बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से पुरुलिया के अधिकतर यात्री रवाना हो गये. वहीं दूसरी ओर मेगा ब्लॉक के बाद रविवार को ट्रेनों में यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ रही. टाटा से खुलने वाली टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों में यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी.