चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पंडित हाता शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित चैती दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन दो अप्रैल को थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी के हाथों किया जायेगा. शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक सह गिरीराज सेना के अध्यक्ष कमल देव गिरी ने बताया कि पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. दो को शाम छह बजे पंडाल का उदघाटन होगा.
इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मां का पट खोल दिया जायेगा. पांच दिनों तक मां दुर्गा की अराधना होगी. 7 अप्रैल को विसर्जन जुलूस निकलेगा. आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में विद्युत सज्जा की गयी है.