12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर में Rs 80 लाख की लागत से स्थापित होगा रेशम उद्योग

मनोहरपुर में जिला प्रशासन खोलेगी रिलिंग व स्पिनिंग इंडस्ट्री चाईबासा : प्रशासन के सहयोग से मनोहरपुर में शीघ्र ही रिलिंग व स्पिनिंग उद्योग की स्थापना की जायेगी. अप्रैल माह से इस पर काम शुरू होने की संभावना है. इस उद्योग की स्थापना के लिये प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है. सरकार […]

मनोहरपुर में जिला प्रशासन खोलेगी रिलिंग व स्पिनिंग इंडस्ट्री

चाईबासा : प्रशासन के सहयोग से मनोहरपुर में शीघ्र ही रिलिंग व स्पिनिंग उद्योग की स्थापना की जायेगी. अप्रैल माह से इस पर काम शुरू होने की संभावना है. इस उद्योग की स्थापना के लिये प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है. सरकार की ओर से इसे मंजूर भी कर दिया गया है. अधिकारिक मंजूरी आने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. यहां धागा निकालने से लेकर बनाने तक के सारे कार्य मशीन से किये जायेंगे.
80 लाख तक के लागत से स्थापित होगा उद्योग: मनोहरपुर में यह उद्योग लगभग 80 लाख की लागत से स्थापित किया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इस उद्योग में धागा निकालने व बनाने के लिये थाई रिलिंग मशीन उपलब्ध कराई जायेगी. जिसे पैडल और मोटर से संचालित किया जा सकता है.
सूत्रों की माने तो बुनकरों को नौ प्रकार के तसर रिलिंग मशीन उपलब्ध कराये जायेंगे. इन मशीन में वेट रिलिंग मशीन, ड्राय रिलिंग मशीन, टू स्टेप रिलिंग मशीन, अन्ना रिलिंग मशीन, उन्नति रिलिंग मशीन, भरटिक रिलिंग मशीन व कॉटेज रिलिंग मशीन शामिल हो सकती है. इस मशीन से धागा कातने वालों को दोगुना मजदूरी मिलेगी.
रंगाई,बुनाई व इम्ब्रायडरी के भी होंगे काम: इस उद्योग के स्थापित होने के बाद अगले चरण में प्रशासन सहयोग का स्तर केवल उत्पादन तक ही सीमित नहीं रखेगी. बल्कि कोकुन सुरक्षित रखने से लेकर धागा बनाने, रंगाई-बुनाई करने और इम्ब्रायडरी तक तक कार्य को यहां से संचालित किया जायेगा. इसके अलावा प्रशिक्षण और मार्केटिंग पर भी प्रशासन
फोकस करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें