कंप्यूटर अॉपरेटर 5,000 रुपये घूस लेते पकड़ाया
Advertisement
ट्रेन से बानो जाने की फिराक में थे नक्सली
कंप्यूटर अॉपरेटर 5,000 रुपये घूस लेते पकड़ाया चाईबासा डीइआे ऑफिस में छापेमारी चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का लिपिक जॉन कांडुलना जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम को चकमा देकर मंगलवार को घूस में मिले रंग लगे 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. अपनी बाइक को कार्यालय में ही छोड़ […]
चाईबासा डीइआे ऑफिस में छापेमारी
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का लिपिक जॉन कांडुलना जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम को चकमा देकर मंगलवार को घूस में मिले रंग लगे 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. अपनी बाइक को कार्यालय में ही छोड़ दिया. हालांकि उसके साथ पांच हजार रुपये घूस ले रहे कार्यालय के कंप्यूटर
कंप्यूटर अॉपरेटर 5,000 …
ऑपरेटर अनुज कुमार को टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम ने लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर के आवास पर भी छापेमारी की. लिपिक आवास पर भी नहीं मिला. वहीं एसीबी टीम को कंप्यूटर ऑपरेटर के आवास से कई दस्तावेज हाथ लगे हैं.
लिपिक व संविदा पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर संत अगस्तीन हाइस्कूल, मनोहरपुर के 12 शिक्षकों के वेतन मद में आये एरियर की राशि को रिलीज करने के लिए 70 हजार रुपये घूस मांग रहे थे. शिक्षकों ने इसकी शिकायत एसीबी टीम से की थी. शिकायत में कहा था कि 12 शिक्षकों के वेतन मद में 46,79,086 रुपये सरकार की ओर से 7 मार्च को आवंटित किया गया है. उसे रिलीज करने के एवज में घूस मांगी जा रही है.
शिक्षक संजय लेकर पहुंचा था घूस की राशि
लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर ने घूस की राशि लेकर स्कूल के शिक्षक संजय डुंगडुंग को बुलाया था. उसे कंप्यूटर ऑपरेटर अनुज कुमार के कार्यालय में आने को कहा था. 12 बजे संजय पैसे लेकर कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने रंग लगे दो हजार के पांच नोट लिपिक जॉन कांडुलना और दो हजार के दो नोट व पांच सौ रुपये के दो नोट कंप्यूटर ऑपरेटर अनुज को दिया. नोट देकर जैसे ही संजय डुंगडुंग कार्यालय से बाहर निकले, घात लगाये बैठी एसीबी टीम कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्यालय में घुसी.
लेकिन यहीं एसीबी टीम से चूक हो गयी. एसीबी टीम लिपिक जॉन को नहीं पहचानती थी. इसका फायदा उठाकर लिपिक पैसा लेकर निकल गया. तब टीम को अपनी चूक का अहसास हुआ. लिपिक रंग लगा दस हजार रुपये लेकर डीइओ कार्यालय छोड़कर फरार हो गया. उधर, कंप्यूटर ऑपरेटर घूस की रकम के साथ कार्यालय में ही पकड़ा गया. इसके बाद टीम ने लिपिक की तलाश शुरू की. लिपिक की बाइक डीइओ कार्यालय के बाहर खड़ी थी. टीम ने लिपिक के आवास पर भी दबिश दी . लेकिन वह नहीं मिला. दो बजे एसीबी टीम अनुज को लेकर जमशेदपुर चली गयी.
कोट
लिपिक जॉन कांडुलना व कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुज कुमार द्वारा एरियर की राशि भुगतान के लिए 70 हजार रुपये घूस मांगा जा रहा था. मंगलवार को लिपिक को 10 हजार व कम्प्यूटर ऑपरेटर को पांच हजार रुपये घूस दिया जा रहा था. इस दौरान अनुज पकड़ा गया. वहीं जॉन भागने में कामयाब रहा.
संजय डुंगडुंग, पीड़ित शिक्षक ( संत अगस्तीन हाइस्कूल मनोहरपुर)
डीइओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अनुज कुमार को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह संत अगस्तीन हाइस्कूल के शिक्षक संजय डुंगडुंग से राशि ले रहा था.
अमर पांडे, डीएसपी, एसीबी
लिपिक जॉन कांडुलना घूस का 10,000 रुपये लेकर फरार
एसीबी की टीम पहचान नहीं पायी, कार्यालय में है लिपिक की बाइक
एरियर राशि भुगतान के लिए मांग रहा था घूस
जानकारी के मुताबिक एरियर की राशि भुगतान करने के एवज में लिपिक जॉन कांडुलना 60 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था. इसके अलावा बिल बनाने के लिए कंप्टूयर ऑपरेटर को 10 हजार रुपये बतौर घूस देने को कहा था. कंप्यूटर ऑपरेटर भी फोन पर घूस के लिए दबाव बनाये हुए था. शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने जांच शुरू की.
एरियर राशि भुगतान …
लिपिक व कम्प्यूटर ऑपरेटर का फोन भी टेप किया गया. इसके बाद एसीबी टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. लिपिक को 10 हजार व कम्प्यूटर ऑपरेटर को पांच हजार रुपये पहली किस्त में देने व बिल पास होने पर बची राशि देने पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement