13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल तक स्कॉलरशिप नहीं मिली, तो आंदोलन

राज्यभर से इंजीनियरिंग के छात्र पहुंचे चाईबासा छात्रवृत्ति नहीं मिलने से अंधकार में है भविष्य विद्यार्थियों ने घंटा घर परिसर में बैठकर बनायी रणनीति चाईबासा : राज्य सरकार ने अप्रैल तक छात्रवृत्ति नहीं दी, तो बड़ा आंदोलन होगा. उक्त निर्णय सोमवार को चाईबासा घंटाघर के समक्ष राज्यभर से पहुंचे इंजीनियरिंग के छात्रों की बैठक में […]

राज्यभर से इंजीनियरिंग के छात्र पहुंचे चाईबासा

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से अंधकार में है भविष्य
विद्यार्थियों ने घंटा घर परिसर में बैठकर बनायी रणनीति
चाईबासा : राज्य सरकार ने अप्रैल तक छात्रवृत्ति नहीं दी, तो बड़ा आंदोलन होगा. उक्त निर्णय सोमवार को चाईबासा घंटाघर के समक्ष राज्यभर से पहुंचे इंजीनियरिंग के छात्रों की बैठक में लिया गया. देश के विभिन्न संस्थानों इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले राज्य के विद्यार्थी छात्रवृत्ति पर आश्रित हैं. राज्य सरकार ने सत्र 2015-19 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं दी है. इसके कारण हमारे अध्ययन पर प्रभाव पड़ा है. वे कॉलेज का शुल्क देने में असमर्थ हैं. इस कारण कॉलेज आगे पढ़ाई पर रोक लगा रही है. विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है. छात्रवृत्ति नहीं मिली, तो हमारा भविष्य खराब हो जायेगा.
इससे आदिवासी समाज पर बुरा असर पड़ेगा. मौके पर अनिकेत भेंगरा, सुभम दास, अमित कुमार, अमरजीत लागुरी, सुभम कुमारा सोनी, सुमित बेक, श्रींकात कुमार, अक्षय कुमार, रोशन कुमार, राजेंद्र कुमार मुंडा, विवेक, रोटिन ठाकुर, अशोक यादव, हरेंद्र यादव, शुभम कुमार, अंकुर कुमार, विश्वास मिंज, दिसु सिंकू, निसार सईद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें