21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर सिस्टम से योजना का होता है संचालन

डेकची-बर्तन संग महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन नोवामुंडी : बिजली काटने से बोकारो साइडिंग पेयजलापूर्ति ठप नोवामुंडी : बिजली काटे जाने से पानी की समस्या से जूझ रही बोकारो साइडिंग की महिलाअों ने डेकची-बरतन के साथ पी प्लांट गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. मालूम हो कि बिजली बिल जमा नहीं करने की वजह से विभाग द्वारा कनेक्शन […]

डेकची-बर्तन संग महिलाओं ने किया धरना-प्रदर्शन

नोवामुंडी : बिजली काटने से बोकारो साइडिंग पेयजलापूर्ति ठप
नोवामुंडी : बिजली काटे जाने से पानी की समस्या से जूझ रही बोकारो साइडिंग की महिलाअों ने डेकची-बरतन के साथ पी प्लांट गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. मालूम हो कि बिजली बिल जमा नहीं करने की वजह से विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे बोकारो साइडिंग एरिया के लोगों पानी नहीं मिल पा रहा है. प्रदर्शन कर रही महिलाअों का कहा था कि वे लोग अत्यंत ही गरीब तबके हैं. दातून-जलावन लकड़ी बेचकर किसी तरह दो शाम की रोटी जुटा पाते हैं. ऐसे में बिल का भुगतान कहां से करें. उन्होंने डीप बोरिंग का संचालन सोलर सिस्टम से करने की मांग की, ताकि पानी के लिए गरीबों पर अनावश्यक बोझ न पड़े.
हालांकि आंदोलन स्थल पर टीएसआरडीएस के यूनिट हेड शिशिर तरफदार व वर्मा नामक अधिकारी के समझाने एवं महुदी के मुखिया राज बारजो द्वारा सोलर सिस्टम से डीप बोरिंग का संचालन करने का कथित भरोसा दिये जाने पर महिलाएं लौट गयीं. गौरतलब है कि बोकारो साइडिंग एरिया में पेयजल सुविधा डीप बोरिंग कर टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति की ओर से उपलब्ध करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें