पंचायती राज शिक्षा, स्वास्थ्य वन एवं पर्यावरण समिति की अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
Advertisement
लोहार हाटिंग में शौचालय का घटिया निर्माण का आरोप
पंचायती राज शिक्षा, स्वास्थ्य वन एवं पर्यावरण समिति की अध्यक्ष ने किया निरीक्षण नोवामंडी : पंचायती राज शिक्षा, स्वास्थ्य वन एवं पर्यावरण समिति की अध्यक्ष सह प्रखंड उप प्रमुख ज्योत्सना खिलार व पंसस पद्मा देवी ने शनिवार को गुवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत का निरीक्षण किया. उन्होंने लोहार हाटिंग में शौचालय का निर्माण घटिया बताया. […]
नोवामंडी : पंचायती राज शिक्षा, स्वास्थ्य वन एवं पर्यावरण समिति की अध्यक्ष सह प्रखंड उप प्रमुख ज्योत्सना खिलार व पंसस पद्मा देवी ने शनिवार को गुवा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत का निरीक्षण किया. उन्होंने लोहार हाटिंग में शौचालय का निर्माण घटिया बताया. घटिया फ्लाइ ऐश ईंट से दीवार बनायी गयी है. इसके कारण दीवार हिल रही है. ईंट जमीन पर गिरने से टूट जा रहे हैं. शौचालय टंकी की दीवार जोड़ाई खराब है.
संचालक घर में चलाते हैं प्रज्ञा केंद्र. ज्योत्सना ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र निर्धारित स्थान पर नहीं चलाकर संचालक अपने घरों में चलाते हैं. इससे जनता को परेशानी होती है. संचालकों को निर्धारित स्थान पर संचालन करने को कहा गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत तमाम प्रमाण-पत्र निर्गत करने में निर्धारित शुल्क बोर्ड पर दर्शाने का निर्देश दिया. श्रीमती खिलार ने कहा उप्रावि हिरजी हाटिंग के बच्चे कुदाल से बागवानी के लिए गड्ढा खोद रहे थे.
प्रखंड उप प्रमुख का आरोप बेबुनियाद : प्रज्ञा केंद्र के संचालक जोलेन सुरीन ने बताया कि उप प्रमुख का आरोप बेबुनियाद है. जांच के पूर्व उन्हें वस्तुस्थिति की पूर्ण जानकारी होना जरूरी है. गुवा पूर्वी व गुवा पश्चिमी पंचायत के लिए पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ है. सेल की ओर से आवंटित दो कमरे में पंचायत सचिवालय का कार्य होता है. वहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है. बीडीओ ने सेल प्रबंधन को प्रज्ञा केंद्र संचालन के लिए क्वार्टर आवंटित करने के लिए पत्राचार किया था, लेकिन लाभ नहीं हुआ. ऐसी परिस्थिति में अपने क्वार्टर के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement