खराब परफॉरमेंस के कारण डीसी ने की कार्रवाई
Advertisement
गुदड़ी बीडीओ संजय को हटाया, प्रणव को चार्ज
खराब परफॉरमेंस के कारण डीसी ने की कार्रवाई चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा को बीडीओ के पद से हटा दिया है. खराब परफॉरमेंस के कारण उपायुक्त ने यह कार्रवाई की है. मनरेगा, आवास योजना में पिछड़ने तथा सरकारी योजनाओं की मॉनीटरिंग सही से नहीं करने के आरोप […]
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा को बीडीओ के पद से हटा दिया है. खराब परफॉरमेंस के कारण उपायुक्त ने यह कार्रवाई की है. मनरेगा, आवास योजना में पिछड़ने तथा सरकारी योजनाओं की मॉनीटरिंग सही से नहीं करने के आरोप में डीसी ने यह कार्रवाई की है. गुदड़ी बीडीओ के खिलाफ पूर्व में भी दो बार प्रपत्र क गठित हो चुका है. इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था. गुदड़ी बीडीओ के स्थान पर परीक्ष्यमान उप समाहर्ता प्रणव अंबष्ठ को गुदड़ी बीडीओ का चार्ज सौंपा गया है.
समय पर पंचायत भवनों का कार्य पूरा करें संवेदक : डीडीसी. जिला परिषद सभागार में डीडीसी सीपी कश्यप ने पंचायत भवन के संवेदकों के साथ बैठक की. इसमें डीडीसी सीपी कश्यप ने संवेदकों को बताया कि पंचायत भवनों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता सूची में है. सरकार हर पंचायत में पंचायत भवन बनाना चाहती है. इस कारण पंचायतों भवनों के कार्य को संवेदक प्राथमिकता के आधार पर करें. समय पर पंचायत भवनों का कार्य पूरा करें. संवेदकों की जो समस्या होगी, उसे दूर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement