21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर से बचने के लिए गुटखा और सिगरेट छोड़ें : डॉ भूषण

चाईबासा. सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस चाईबासा : स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला याक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद ने दी प्रज्जवलित कर किया. डॉ प्रसाद ने नशीले पदार्थ जैसे गुटखा, जर्दा, पान, सिगरेट आदि […]

चाईबासा. सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

चाईबासा : स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला याक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद ने दी प्रज्जवलित कर किया. डॉ प्रसाद ने नशीले पदार्थ जैसे गुटखा, जर्दा, पान, सिगरेट आदि से होनेवाले कैंसर की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से जीवन के लिए हानिकारण व एक जानलेवा है. उन्होंने कहा कि इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए गुटखा, पान, सिगरेट को छोड़े. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को तंबाकू से होनेवाले कैंसर की प्रचार-प्रसाद करने का निर्देश दिया. इसके लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा. युवा देश के भविष्य हैं. प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर ने कहा कि प्रतिवर्ष देश 70 लाख लोग कैंसर से मर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कैंसर वैश्विक बीमारी है. यह बीमारी विश्व में ज्यादा पाया जाता है. उन्होंने कहा कि पहले कैंसर दिवस स्विटजरलैंड व जेनेवा में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि फेफड़ा, लीवर, गर्भाशय, आदि में कैंसर होता है. डॉ बीके पंडित ने कहा कि नशीली पदार्थ के सेवन करने से बीमारी ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि बुरी आदत को छोड़ें, अच्छी आदत को अपनाये. कार्यक्रम को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंद्रावती बोयपाई, जिला आयुष पदाधिकारी, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ हरिपाल सोनार ने भी संबोधित किया. मंच संचालन मंजूर अहमद ने किया. मौके पर डीपीएम नीरज कुमार यादव, लेखापाल ब्रजेश झा के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें