सीकेपी. पंसस की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी केंद्रों का मुद्दा, कहा
Advertisement
केंद्रों में पढ़ाई नहीं, सिर्फ खिलायी जा रही खिचड़ी
सीकेपी. पंसस की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी केंद्रों का मुद्दा, कहा चक्रधरपुर : मंगलवार के प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समन्वय समिति की बैठक पंसस मनोज महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पदाधिकारियों की अनुपस्थित पर उपस्थित सदस्यों में नाराजगी जतायी. वहीं अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो-कॉज करने का निर्णय लिया गया. हालांकि कुछ […]
चक्रधरपुर : मंगलवार के प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समन्वय समिति की बैठक पंसस मनोज महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पदाधिकारियों की अनुपस्थित पर उपस्थित सदस्यों में नाराजगी जतायी. वहीं अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो-कॉज करने का निर्णय लिया गया.
हालांकि कुछ पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक को रद्द करने की बात कही, लेकिन सदस्यों की उपस्थिति को देखते हुए बैठक को जारी रखा गया. इस दौरान विभिन्न विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर सीडीपीओ इंदु प्रभा खलखो से शिकायत की गयी कि आंगनबाड़ी केंद्रों में केवल बच्चों को खिचड़ी खिलाने का काम होता है, जबकि उन्हें पढ़ाने की भी जिम्मेदारी है. इस पर सीडीपीओ ने ऐसे केंद्रों को चिह्नित कर सूचना देने की बात कही. बैठक में मुख्य रुप से सीओ गीतांजलि कुमारी, पंचायत राज पदाधिकारी नित्यानंद शर्मा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्य नारायण मुंडा, शिक्षा विभाग के बीपीओ राजेश खलखो समेत पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.
इन्हें किया गया शो-कॉज
बैठक में अनुपस्थित बीडीओ समीर रेनियर खलखो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, पीएचइडी, लघु सिंचाई विभाग, मनरेगा के कनीय अभियंता, मनरेगा के सहायक अभियंता, विद्युत आदि विभागों के पदाधिकारियों को शो-कॉज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement