निर्माणधीन सड़क पर गिट्टी के कारण जीप फिसली
Advertisement
जीप अनियंत्रित होकर पलटी, सात दबे
निर्माणधीन सड़क पर गिट्टी के कारण जीप फिसली स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया वाहन के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया तांतनगर : चाईबासा-भरभारिया सड़क पर कोकचो के पास शनिवार की सुबह कमांडर जीप (जेएच 06बी- 4171) अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में सात लोग जीप के […]
स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला
पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया
वाहन के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
तांतनगर : चाईबासा-भरभारिया सड़क पर कोकचो के पास शनिवार की सुबह कमांडर जीप (जेएच 06बी- 4171) अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में सात लोग जीप के नीचे दब गये. स्थानीय लोगों ने जीप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. तांतनगर चौकी पुलिस ने सभी सात घायलों को तांतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में मंझारी निवासी चालक नेशनल बिरुवा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार जीप चाईबासा से भरभारिया जा रही थी. कोकचो के पास निर्माणाधीन सड़क पर गिट्टी के कारण जीप फिसल कर पलट गयी. सात यात्री उसके नीचे दब गये.
इसके बाद हो समाज के इपिल सामड, भाजपा नेता रागुनाथ हेम्ब्रम व स्थानीय लोगों ने जीप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. घायलों में मनवीर, ओड़िशा के करण नायक (12) व कानय नायक (15), लगड़ा निवासी मैनू मुर्मू (55), उलीडीह निवासी सोमवारी देवी (50) व सचिन गोप (9) और चालक नेशनल बिरुवा (45) शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement