11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलाव के लिए बेटियों का उत्थान जरूरी : मुखिया

चक्रधरपुर : कोलचोकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले जागरूक अभियान आयोजित चक्रधरपुर : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना समाज के लिए एक वरदान है. इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग इस योजना को सही तरीके से धरातल पर उतारने में अपना सहयोग दें. इस योजना से न सिर्फ बेटियों का उत्थान होगा, […]

चक्रधरपुर : कोलचोकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले जागरूक अभियान आयोजित

चक्रधरपुर : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना समाज के लिए एक वरदान है. इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग इस योजना को सही तरीके से धरातल पर उतारने में अपना सहयोग दें. इस योजना से न सिर्फ बेटियों का उत्थान होगा, बल्कि समाज में भी व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा. उक्त बातें मुखिया तबीता मेरी कुजूर ने कही. मंगलवार को जेएनएल कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के ईकाई-1 व ईकाई-2 के तत्वावधान में कोलचोकड़ा पंचायत भवन में आयोजित दिन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा पर करोड़ रुपये खर्च कर रही है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय जैसे अन्य मंत्रालय एक साथ मिलकर काम कर रही है.
जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि बेटी व बेटों में कोई फर्क नहीं है, समाज में सभी बराबर हैं. महिला शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि पुरुष व महिलाओं को बराबर का अधिकार देने से ही समाज का उत्थान होगा. एनएसएस के ईकाई-1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने भ्रूण हत्या पर कहा कि यह समाज का कलंक है. इस पर अंकुश लगाना जरूरी है. ईकाई-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो आदित्य कुमार ने जमीनी स्तर पर लड़कियों के अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर मुंडा रंका उरांव, उमेश विश्वकर्मा, ओदार मुंडा, मनीष बांकिरा, रवि सागर दुंदुवा, मनसा महतो, शालिनी गुप्ता, शाजिया नाज, पीतांबर महतो, विनोद कुजूर, दीपक महतो, नंद महतो, विद्याधर महतो, सूरज महतो, राजाराम महतो समेत काफी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, गांव के युवतियां व महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें