चक्रधरपुर की शांति व समृद्धि के लिए आयोजित पीपीपी क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान अंधेरा हो गया. इस पर सासंद एकादश की टीम ने मैच दूसरे दिन कराने की बात कही, जिसे खारिज कर दिया गया.
Advertisement
पीपीपी क्रिकेट का खिताब प्रशासन एकादश के नाम
चक्रधरपुर की शांति व समृद्धि के लिए आयोजित पीपीपी क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान अंधेरा हो गया. इस पर सासंद एकादश की टीम ने मैच दूसरे दिन कराने की बात कही, जिसे खारिज कर दिया गया. चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की शांति, समृद्धि व सौहार्द के लिए खेला जाने वाला प्ले फॉर पीस एंड प्रोग्रेस […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की शांति, समृद्धि व सौहार्द के लिए खेला जाने वाला प्ले फॉर पीस एंड प्रोग्रेस (पीपीपी) क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब प्रशासन एकादश ने जीत लिया. फाइनल मुकाबला प्रशासन एकादश और सांसद एकादश के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने 26 रन बनायें. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांसद एकादश की टीम एक ओवर एक गेंद में मात्र 7 बनायी. इसके बाद अंधेरा हो गया और मैच रोक दिया गया. इधर, संचालन समिति ने प्रशासन एकादश को विजेता घोषित कर दिया.
मैन ऑफ द टूर्नामेंट शशि शर्मा को तथा 44 खिलाड़ियों को छक्का मारने के लिए पुरस्कृत किया गया. इससे पहले सुबह की पाली में प्रतियोगिता का उदघाटन एसडीअो दिव्यांशु झा ने किया.
प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मुकाबला शुरू हुआ. एसडीपीओ अमन कुमार, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी आदि ने भी मुकाबला में हिस्सा लिए.
साजिश हुई है
27 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांसद एकादश टीम को सात गेंद फेंके जाने तक अंधेरा हो गया था. गेंद नजर नहीं आने पर सांसद एकादश के खिलाड़ियों ने विरोध करते हुए मैच का बहिष्कार कर दिया गया. सांसद एकादश के खिलाड़ी सह भाजपा नगर अध्यक्ष रूपेश साव ने 23 जनवरी की सुबह 8 बजे फाइनल मैच कराने की बात कही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. श्री साव ने कहा कि डकवर्ड लुईस नियम के तहत अंधेरा होने के बाद फाइनल कल कराया जाना चाहिए था, लेकिन साजिश के तहत फाइनल को कल के लिए स्थगित नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement