अंतर कॉलेज प्रतियोगिताएं निर्धारित समय पर ही कराने का निर्णय
Advertisement
मार्च के पहले सप्ताह में होगा युवा महोत्सव
अंतर कॉलेज प्रतियोगिताएं निर्धारित समय पर ही कराने का निर्णय चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का युवा महोत्सव मार्च माह के पहले सप्ताह में होगा. इस बार महोत्सव की मेजबानी करीम सिटी कॉलेज को सौंपी गयी है. बुधवार को प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उक्त निर्णय लिया गया. […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का युवा महोत्सव मार्च माह के पहले सप्ताह में होगा. इस बार महोत्सव की मेजबानी करीम सिटी कॉलेज को सौंपी गयी है. बुधवार को प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उक्त निर्णय लिया गया. करीम सिटी कॉलेज को अभी से ही युवा महोत्सव की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बैठक में टीम मैनेजर की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गयी. विश्वविद्यालय से बाहर खेलने जाने के दौरान स्पोर्ट्स टीम के साथ मैनेजर, कोच व किट ब्वॉय रहेंगे. हालांकि किट ब्वॉय फुटबॉल, किक्रेट, बॉस्केटबॉल जैसे खेलों के लिए ही होंगे.
अन्य खेलों में सिर्फ मैनेजर व कोच रहेंगे. इस दौरान अंतर कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित समय पर ही कराने का निर्णय लिया गया. स्पोर्ट्स कैलेंडर में जो तिथि निर्धारित है, उसी तिथि पर शेष खेल स्पर्धाएं करायी जायेंगी. प्रतिकुलपति ने कहा कि कॉलेजों में खेल को बढ़ावा दिया जायेगा. समय-समय पर कॉलेज प्रशासन स्पोर्ट्स इंवेट कराते रहें, ताकि विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता चलती रहे. बैठक में मुख्य रूप से डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, साइंस डीन डॉ केसी डे, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा, करीम सिटी कॉलेज के डॉ मो फिरोज इब्राहिमी, वीमेंस कॉलेज की डॉ नुपूर मिंज, टाटा कॉलेज के डॉ केए प्रधान उपस्थित थे.
कोल्हान विवि में होगा रोल बॉल
कोल्हान विश्वविद्यालय में रोल बॉल प्रतियोगिता आरंभ होगी. स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया.
रोल बॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव ने विवि प्रशासन को एक पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में रोल बॉल का भी खेल कराया जाये, ताकि छात्र-छात्राओं में इस खेल के प्रति रुचि बढ़े. सर्वसम्मति से करीम सिटी कॉलेज के डॉ मो फिरोज इब्राहिमी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. डॉ इब्राहिमी रोल बॉल खेल का गाइडलाइन तैयार कर विवि को नौ फरवरी से पहले सौंपेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement