कोल्हान विश्वविद्यालय . विवि प्रशासन ने सभी कॉलेज प्रभारी को दिये आदेश
Advertisement
कॉलेजों व पीजी विभाग में शौचालय और पेयजल की समस्या होगी दूर
कोल्हान विश्वविद्यालय . विवि प्रशासन ने सभी कॉलेज प्रभारी को दिये आदेश चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेज प्रभारी को कॉलेज की पेयजल व शौचालय समस्या दूर करने का निर्देश दिया है. छात्र प्रतिनिधियों ने विवि प्रशासन से शिकायत की थी कि कुछ कॉलेजों में नियमित सफाई नहीं होने से विद्यार्थी शौचालय में […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेज प्रभारी को कॉलेज की पेयजल व शौचालय समस्या दूर करने का निर्देश दिया है. छात्र प्रतिनिधियों ने विवि प्रशासन से शिकायत की थी कि कुछ कॉलेजों में नियमित सफाई नहीं होने से विद्यार्थी शौचालय में शौच नहीं करते हैं. विवि प्रशासन ने जिन कॉलेजों में प्रयोगशाला है, उसे सेटअप करने को कहा है. प्रयोगशाला में पानी नहीं होने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है. टाटा कॉलेज के प्रयोगशाला में नियमित रूप से पानी नहीं आता है. साइंस ब्लॉक में विद्यार्थी प्रैक्टिकल के लिए दूर से पानी लाते हैं. कई बार विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत की. पीजी विभाग में छात्राओं के लिए बनेगा शौचालय.
कोल्हान विवि के पीजी विभाग में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय नहीं है. हर विभाग में एक-एक शौचालय बनाया गया है. विवि ने प्रत्येक विभाग में अलग से छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण कराने की योजना बनायी है. जल्द विभाग कार्य शुरू करेगा. सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा ने कहा कि विभाग में छात्राओं का अलग से शौचालय बनेगा. कॉलेजों के प्रयोगशाला में पानी की समस्या दूर करने कॉलेज में निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement