13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदपुर : चारबंदिया चर्च में पुरोहिताभिषेक अनुष्ठान पर बिशप फेलिक्स ने कहा

आनंदपुर : संत जोसफ चर्च चारबंदिया में शनिवार को पुरोहिताभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मौके पर बिशप फेलिक्स टोप्पो येसु समाज, प्रोविंशियल प्रतिनिधि फादर केएम जोसफ येसु समेत अन्य कई फादर उपस्थिति थे. इस दौरान जमशेदपुर येसु समाज धर्म के लिए चारबंदिया के पास्कल धनवार का पुरोहिताभिषेक बिशप फेलिक्स टोप्पो ने किया. पुरोहिताभिषेक पूर्व […]

आनंदपुर : संत जोसफ चर्च चारबंदिया में शनिवार को पुरोहिताभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मौके पर बिशप फेलिक्स टोप्पो येसु समाज, प्रोविंशियल प्रतिनिधि फादर केएम जोसफ येसु समेत अन्य कई फादर उपस्थिति थे. इस दौरान जमशेदपुर येसु समाज धर्म के लिए चारबंदिया के पास्कल धनवार का पुरोहिताभिषेक बिशप फेलिक्स टोप्पो ने किया. पुरोहिताभिषेक पूर्व बिशप ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरोहित बनने का उद्देश्य मनुष्य और ईश्वर के बीच मध्यस्थता करना है.

आम जनजीवन को ईश्वर के प्रति आकृष्ट करना, यही पुरोहित का धर्म है. बिशप ने कहा कि प्रभु हमारी सेवा करने के लिए आये थे, हम प्रभु के मार्ग पर चल कर लोगों की सेवा करें. यीशु जीवन की शिक्षा दें और उसे गहराई से समझें. कार्यक्रम के दौरान बंदना नाच, स्वागत गान, बधाई गीत, मुंडारी सांस्कृतिक नाच, उरांव सांस्कृतिक नाच, खड़िया सांस्कृतिक नाच समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय, संत जोसफ मध्य विद्यालय,
महिला समूह, युवा संघ व ग्रामीणों हिस्सा लिया. इस दौरान चारबंदिया पल्ली पुरोहित फादर भेलेरियन लोबो, फादर अलेक्स डोडराय, फादर बलदेव हेंब्रोम समेत फादर बेनेदिक मिंज, फादर आनंद भेंगरा, फादर फेबियन भुइयां, फादर रंजीत मिंज, फादर जेरी कुटिनो, फादर डिक्कन आमुस बागे, फादर एग्नेसिस तोपनो, पतरस नाग, प्रदीप धनवार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें