11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने सहायक डाक अधीक्षक को घूस लेते दबोचा

चाईबासा : चाईबासा अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक अवध बिहारी सिंह को सीबीआइ (रांची) की टीम ने गुरुवार को चाईबासा डाकघर से अनुकंपा पर नौकरी दिलाने के लिए 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया दो डाक पर्यवेक्षकों को भी हिरासत में लिया गया है. सीबीआइ की टीम तीनों को अपने साथ रांची ले […]

चाईबासा : चाईबासा अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक अवध बिहारी सिंह को सीबीआइ (रांची) की टीम ने गुरुवार को चाईबासा डाकघर से अनुकंपा पर नौकरी दिलाने के लिए 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया दो डाक पर्यवेक्षकों को भी हिरासत में लिया गया है. सीबीआइ की टीम तीनों को अपने साथ रांची ले गयी है.

मंझारी के गीतिलिपी निवासी ओम कुमारी गोप ने सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई में लिखित शिकायत की थी. युवती के पिता डाक विभाग में कार्यरत थे. पिता की मौत के बाद वह उनकी जगह पर संविदा आधारित नौकरी के लिए लंबे समय से विभाग का चक्कर लगा रही थी. रिश्वत नहीं देने के कारण विभागीय अधिकारी लड़की के नाम की अनुशंसा आगे नहीं बढ़ा रहे थे. इस बीच विभाग ने अनुकंपा वालों के लिए संविदा पर नौकरी के लिए बहाली निकाली. इसमें उसकी बहाली के एवज में सहायक डाक अधीक्षक एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे. पहली किस्त में 50 हजार रुपये देना तय हुआ था.
ऑडिट कर रहे थे अफसर: ओम की शिकायत पर सीबीआइ रांची की टीम गुरुवार को चाईबासा पहुंची. दोपहर दो बजे टीम ने ओम कुमारी को सहायक डाक अधीक्षक के चाईबासा मुख्य डाकघर स्थित कार्यालय में भेजा. यहां सहायक डाक अधीक्षक दो डाक पर्यवेक्षक और अन्य पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टरों के साथ ऑडिट में लगे थे. ओम ने रिश्वत की राशि सहायक डाक अधीक्षक को देनी चाही. उन्होंने सीधे तौर पर राशि नहीं ली.
सीबीआइ ने सहायक डाक अधीक्षक…
उन्होंने एक डाक पर्यवेक्षक को यह राशि लेने को कहा. उक्त डाक पर्यवेक्षक ने राशि लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद सहायक डाक अधीक्षक के निर्देश पर डाक पर्यवेक्षक प्रभात बिरुवा ने 50 हजार रुपये ले लिये. इसी समय वहां सीबीआइ की टीम पहुंची. टीम ने अवध बिहारी सिंह और प्रभात बिरूवा को पकड़ लिया. छापेमारी में शामिल सीबीआइ अधिकारियों ने अवध बिहारी सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं प्रभात बिरुवा व एक अन्य पर्यवेक्षक को पूछताछ व सरकारी गवाह बनाने के लिए हिरासत में रखने की बात कही है.
चाईबासा के दो डाक पर्यवेक्षक भी हिरासत में, सभी को रांची ले गयी सीबीआइ
अनुकंपा के आधार पर नौकरी लगाने के लिए ओम कुमारी गोप से मांगी थी रिश्वत
विभाग के एक कर्मचारी के हाथों लिये रिश्वत के पैसे
आवास में हुई छापेमारी, कई बायोडाटा जब्त : सीबीआइ टीम ने पोस्ट ऑफिस स्थित उनके आवास को सीबीआइ ने खंगाला. कार्यालय से जांच से जुड़ी फाइल भी सीबीआइ ने जब्त की है. इस दौरान उनके घर और कार्यालय से कई उम्मीदवारों का बॉयोडाटा बरामद किया गया. छानबीन के बाद रात में सीबीआइ टीम सहायक डाक अधीक्षक को लेकर रांची रवाना हो गयी. इस धरपकड़ से दिन भर डाकधर में खलबली मची रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें