महेशपुर. व्यवसायी कर्मी से चार लाख की लूट मामले का उद्भेदन
Advertisement
मास्टरमाइंड पीट्ठू शेख गिरफ्तार
महेशपुर. व्यवसायी कर्मी से चार लाख की लूट मामले का उद्भेदन 9 सितंबर 2016 को हुई थी लूटपाट की घटना महेशपुर : थाना क्षेत्र के काठशाल्ला-चापतुड़ा गांव के बीच पिछले दिनों हुए चार लाख की लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना के मास्टरमाइंड पीट्ठू शेख को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के […]
9 सितंबर 2016 को हुई थी लूटपाट की घटना
महेशपुर : थाना क्षेत्र के काठशाल्ला-चापतुड़ा गांव के बीच पिछले दिनों हुए चार लाख की लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना के मास्टरमाइंड पीट्ठू शेख को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र अंतर्गत पाईकड़ गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब हो कि विगत 9 सितंबर 2016 को पश्चिम बंगाल के व्यवसायी का एक कर्मी तारक प्रमाणिक महेशपुर व आसपास के क्षेत्र से स्थानीय व्यवसायी से बकाया रुपया चार लाख एक हजार 700 रुपये उठा कर वापस जा रहा था. पूर्व से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उपरोक्त घटना स्थल पर उनसे रुपया छीन कर पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गया था. इसके बाद स्थानीय पुलिस थाना कांड संख्या 127/16 मामला दर्ज कर लगातार अनुसंधान कर रही थी.
मास्टरमाइंड पीट्ठू शेख…
जाल बिछा कर पुलिस ने पकड़ा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लूट की घटना के तहकीकात व घटना के समय घटना स्थल व आसपास हुए मोबाइल गतिविधि के अवलोकन के बाद पुलिस को मिली सुराग से स्पष्ट हो गया था कि उपरोक्त घटना में पश्चिम बंगाल के पाईकड़ निवासी पीट्ठू शेख शामिल है. पीट्ठू शेख की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लंबे समय से जाल बिछाये बैठी थी. घटना को अंजाम देने के बाद पीट्ठू शेख घर से फरार था. लंबा समय बीत जाने के बाद जैसे ही पीट्ठू शेख अपने घर वापस आया, पुलिस को इसकी भनक लगी और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसके घर में छापेमारी कर पीट्ठू शेख को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में पीट्ठू शेख ने बताया कि घटना के समय उनके साथ दो और लोग शामिल थे. शामिल अपराधियों की पहचान रामपुरहाट निवासी विक्की दास व पाईकड़ गांव निवासी हारू शेख के रूप में हुई है. पुलिस उपरोक्त दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इधर गिरफ्तार मास्टरमाइंड पीट्ठू शेख को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
झारखंड में घुस कर बंगाल के व्यवसायियों को लूटता था पीट्ठू
पुलिस के हाथ लगे पश्चिम बंगाल के अपराधी पीट्ठू शेख सीमित लोगों को लेकर अपना गिरोह चलाने का काम करता था. सूत्रों की मानें तो पीट्ठू शेख पश्चिम बंगाल के वैसे व्यवसायियों को ज्यादातर अपना निशाना बनाते थे, जो पश्चिम बंगाल मुरारोई के रास्ते झारखंंड के महेशपुर व आसपास के क्षेत्र में अपना व्यापार फैला रखे थे. पश्चिम बंगाल से कारोबार करने वाले व्यवसायी अक्सर झारखंड के महेशपुर, पाकुड़िया व आसपास के क्षेत्रों में व्यवसाय के एवज में रुपये की वसूली करने आते थे. ऐसे व्यवसायियों को चिह्नित कर पूर्व से घात लगा कर लूट की घटना को अपने सहयोगियों के साथ अंजाम देता था. कई घटना में तो व्यवसायी पुलिस तक नहीं पहुंचते थे. जिस कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं हो पाती थी. ज्यादातर घटना पीट्ठू शेख व उनके सहयोगियों द्वारा झारखंड सीमा क्षेत्र पर किया जाता था ताकि आसानी से घटना को अंजाम दे कर पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर सके. हालांकि पुलिस के सक्रियता के कारण ही उपरोक्त गिरोह का खुलासा किया है.
पीट्ठू शेख का है पूर्व से रहा है अापराधिक रिकॉर्ड
लूट मामले में धराये अभियुक्त पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के मुरारोई थाना क्षेत्र के पाईकड़ गांव निवासी पीट्ठू शेख का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. पीट्ठू शेख के विरुद्ध मुरारोई थाना में भी कई मामले दर्ज हैं. पीट्ठू शेख पर पाईकड़ ओसी के साथ मारपीट का भी आरोप दर्ज है. पीट्ठू शेख आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका है.
मुरारोई थानांतर्गत पाईकड़ गांव से हुई गिरफ्तारी
व्यवसायी से हुए लूट मामले की तहकीकात के क्रम में पता चला था कि पश्चिम बंगाल के गिरोह ने ही उपरोक्त घटना को अंजाम दिया है. पीट्ठू शेख का पूर्व से भी अापराधिक इतिहास रहा है. पहले भी आर्म्स एक्ट मामले में वह जेल जा चुका है. कहा कि घटना में संलिप्त बाकी अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.
– अजय लिंडा, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement