किरीबुरू : सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान से निकलने वाले लाल पानी से प्रभावित सारंडा के करमपदा, नवागांव और भनगांव के दर्जनों बेरोजगार युवक मंगलवार को महाप्रबंधक ईभा राजू से मिले. वहीं राउरकेला में 17 से 21 तक होने वाले इंटरव्यू का कॉल लेटर नहीं मिलने की शिकायत की. उन्होंने कहा खदानों से निकलने वाले लाल पानी से सैकड़ों एकड़ रैयत व कृषि भूमि बंजर हो गया. अब प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता देने का वादा तोड़कर अन्य क्षेत्र के बेरोजगारों को इन्टरव्यू लेटर भेजा गया.
उनके गांव के 32 बेरोजगारों में से मात्र एक को इंटरव्यू पत्र मिला है. प्रबंधन जल्द सभी बेरोजगारों को इंटरव्यू पत्र भिजवाये. अन्यथा बेरोजगार आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगे. महाप्रबंधक ईभा राजू ने ग्रामीणों को बताया कि साक्षात्कार व इंटरव्यू लेटर भेजने का कार्य दिल्ली की एक एजेंसी को सौंपा गया है. ग्रामीणों की मांग आरएमडी (सेल) के उच्च अधिकारीयों के समक्ष रखी जायेगी. वार्ता में चन्द्रराम मुंडा, देवधारी कुमार, जयपाल गुडि़या, जमशेद आलम, भोला सिंह, राम सिंह, बसंत कुमार नायक आदि दर्जनों लोग शामिल थे.