चक्रधरपुर : रविवार को पठानमारा गांव में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने की.
Advertisement
मनरेगा योजना स्थल पर योजना बोर्ड नहीं लगाने का आरोप
चक्रधरपुर : रविवार को पठानमारा गांव में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने की. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि बीआरजीएफ द्वारा चलने वाली विकास योजनाएं बगैर ग्राम सभा आयोजित कर पारित किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को सरकारी लाभ नहीं […]
बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि बीआरजीएफ द्वारा चलने वाली विकास योजनाएं बगैर ग्राम सभा आयोजित कर पारित किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा आयोजित किया जाए. अन्यथा पंचायत समिति सदस्य एक साथ आंदोलन करेंगे. मनरेगा योजना के स्थल पर योजना बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है. कई पंचायतों में बकरी शेड अधूरा पड़ा हुआ है.
प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र समय पर नहीं खुल रही है. न हीं सेविका उपस्थित होती है. इस दौरान प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने कहा कि सारी समस्याओं को दूर करने के लिए अगली बैठक में एक समिति का गठन किया जाएगा. उक्त समिति द्वारा जांच कर कारवाई करने के लिए उपायुक्त हो पत्र लिखा जाएगा. इस क्रम में गुलकेड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य साहुराम जामुदा ने कहा कि गुईगांव से चिरूबेड़ा तक लगभग आठ किलो मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. परंतु सड़क निर्माण कंपनी द्वारा मजदूरों को कम मजदूरी दिया जा रहा है. साथ ही निर्माण कार्य निम्नस्तर से हो रही है. जिस कारण ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. जब तक जांच नहीं होगी, तब तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया जाएगा.
बैठक में अमीत कुमार महतो, लक्ष्मी नारायण बोदरा, सुशील दोंगो, चिंतामणी सोय, राजेश कच्छप, अंजन नायक, सैयदा खातुन समते काफी संख्या में पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
गोइलकेरा:बीएलओ की बैठक की तिथि तय
गोइलकेरा. प्रखंड के सभी बीएलओ की जनवरी में आयोजित होने वाली बैठक की तिथि तय कर दी गयी है. पहली बैठक 10 जनवरी को, मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर दूसरी बैठक 17 जनवरी को तथा मतदाता दिवस मनाने को लेकर तीसरी बैठक 24 जनवरी को रखी गयी है. बैठक से संबंधित सभी सूचना बीएलओ को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement