नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस ने डीसी कार्यालय घेरा, की नारेबाजी
Advertisement
नोटबंदी से बढ़ा भ्रष्टाचार
नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस ने डीसी कार्यालय घेरा, की नारेबाजी चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्षी दलों के तेवर अभी भी तल्ख है. शनिवार को इसी कड़ी में पश्चिम सिंहभूम में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे को लेकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. करीब दो […]
चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्षी दलों के तेवर अभी भी तल्ख है. शनिवार को इसी कड़ी में पश्चिम सिंहभूम में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे को लेकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया.
करीब दो घंटे तक भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इसके उपरांत राष्ट्रपति को उपायुक्त के माध्यम से स्मारपत्र दिया गया. उपायुक्त घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रमंडल को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी, पूर्व मंत्री देवेंद्रनाथ चांपिया, नगर अध्यक्ष सुनित शर्मा, त्रिशानु राय, आसिफ अली, रमेश सिंह, बिपिन गोप ,मनोज जामुदा , सुखलाल सोय , गोविंद महतो, राजेंद्र पुरती, महेंद्र जामुदा, विजय तिग्गा, सनातन बिरुवा,
छोटा पुरती आदि उपस्थित थे.
आदिवासियों की जमीन हथियाने के लिए सीएनटी में संशोधन : चांदमनी. प्रदेश कांग्रेस सचिव सह जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचू ने कहा कि सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के लिए झारखंड विधानसभा में अलोकतांत्रिक तरीके से सिर्फ तीन मिनट में बिल को पास कर दिया. यह सब झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों की जमीन को हथियाने के लिए किया जा रहा है.
नोटबंदी से भ्रष्टाचार को बढ़ावा : सन्नी. जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि नोटबंदी से देश में पैसे की कमी व किल्लत हुई है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा. देश में नोट बंदी के कारण 100 से अधिक लोग अपनी ही राशि निकालने के क्रम में जान गवां चुके हैं.
नोटबंदी से देश में उत्पन्न हुई आर्थिक अराजकता: मोहंती. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनीत को-ऑर्डिनेटर डॉ विश्वरंजन मोहंती ने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के बाद देश में उत्पन्न हुई आर्थिक अराजकता की स्थिति आज भी बनी है.भाजपा सरकार ने एक प्रतिशत कालाधन रखनेवालों को छोड़ दिया, जबकि 99 प्रतिशत किसान, मजदूर, छोटे व्यवसायियों की कमाई को कालाधन के रूप में घोषित कर देश की जनता को रोड पर ला दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement