चाईबासा : बीते 17 अक्तूबर को रांची स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय में नौ ग्रामीणों को पीएलएफआइ का कथित उग्रवादी बताकर आत्मसमर्पण कराने के आरोप पर पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने मामले की दोबारा जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रामीणों के बयान और गिरफ्तार पीएलएफआइ उग्रवादियों के बयान के अनुसार सरेंडर करने वाले सभी नक्सली ही हैं. सरेंडर करने वालों के खिलाफ नक्सली होने के पुख्ता सबूत थे. इसके अलावा खुफिया विभाग की रिपोर्ट में उक्त सभी के नक्सली संगठन से जुड़े होने की पुख्ता जानकारी थी.
Advertisement
जिला पुलिस ने मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट, सरेंडर करने वाले नक्सली ही थे
चाईबासा : बीते 17 अक्तूबर को रांची स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय में नौ ग्रामीणों को पीएलएफआइ का कथित उग्रवादी बताकर आत्मसमर्पण कराने के आरोप पर पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने मामले की दोबारा जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रामीणों के बयान और गिरफ्तार पीएलएफआइ उग्रवादियों के बयान के […]
आठ के खिलाफ थाने में दर्ज नहीं था मामला
सभी लोग नक्सली संगठन पीएलएफआइ से जुड़े थे. सभी दस्ते के साथ चलते थे. कई कांड में ये शामिल थे. समर्पण करने वाले नौ युवकों में से आठ के खिलाफ थाने में कोई मामला दर्ज नहीं था. गौरतलब हो कि विशेष शाखा ने रिपोर्ट दी थी कि आठ ग्रामीणों को नक्सली बताकर सरेंडर कराया गया है. इस मामले में गृह विभाग ने डीजीपी डीके पांडेय को शो कॉज जारी किया. इसमें उनसे पूछा गया था कि आखिर उन्होंने किन परिस्थितियों में इन युवकों को पुलिस मुख्यालय में सरेंडर कराया. पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने मामले की दोबारा जांच कर रिपोर्ट भेजी है.
रांची पुलिस मुख्यालय में पीएलएफआइ के नौ सदस्यों के आत्मसमर्पण का मामला
विशेष शाखा ने नौ ग्रामीणों को माओवादी बताकर सरेंडर करने की रिपोर्ट दी थी
गृह विभाग ने राज्य के डीजीपी को मामले में शो-कॉज किया है
इसके बाद पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने मामले की दोबारा जांच की
सरेंडर करने वाले अचु हेरेंज को मिली नौकरी
सरेंडर करने वालों में से एक 14 साल के अचु हेरेंज को झारखंड स्थापना दिवस पर जैप-1 डोरंडा में मुख्यमंत्री के हाथों बाल आरक्षी के पद पर बहाल करने का नियुक्त पत्र सौंपा था. युवक बंदगांव के टुटीकेल का रहने वाला था. वहीं सरेंडर करने वाले जिरगा लुगुन, सामू लुगुन, मिटू लुगुन, अचु हेरेंज, दाडू उर्फ गंजू लुगुन, बिरसा लुगुन, गोपमा लुगुन, सादो लुगुन के सरेंडर पर सवाल उठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement