चाईबासा : अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर जिला प्रशासन सिर्फ गरीब एवं असहाय लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जबकि प्रभावशाली लोगों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हाे रही. यह आरोप झामुमो के जिला महासचिव सोनाराम देवगम ने लगाया है. देवगम ने कहा कि चाईबासा टुंगरी मोहल्ला में आदर्श भवन नामक बहुमंजिला मकान चाईबासा-भरभरिया मेन रोड से सटे 30 डिसमिल सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है.
सरकार के अपर सचिव रेमंड केरकेट्टा ने 28 अक्तूबर 2015 को ही उपायुक्त को अवैध कब्जा हटाने के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कर इसे टाला जा रहा है. वर्तमान उपायुक्त ने भी एक माह पूर्व भेंटवार्ता के दौरान दो दिनों के अंदर सरकारी जमीन पर बने उक्त अवैध मकान हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.