चाईबासा : चक्रधरपुर, नोवामुंडी, चक्रधरपुर व गुदड़ी का मनरेगा कार्य में खराब प्रदर्शन के कारण डीडीसी कश्यप ने शनिवार को तीनों प्रखंडों के बीडीओ पर कार्रवाई करने की अनुशंसा मनरेगा आयुक्त से की है. बीते दस दिनों का कार्य ब्योरा से तीनों प्रखंडों की मनरेगा योजनाओं की सुस्त रफ्तार का पता चला था. तीनों प्रखंडों में 100 से कम अर्द्ध कुशल मजदूर कार्य कर रहे थे. जिसे आधार बनाते हुये तीनों बीडीओ पर कार्रवाई की गयी. विदित हो कि प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग ने 31 दिसंबर तक मनरेगा में खराब परफोमेंस करने वाले बीडीओ पर कार्रवाई करने का आदेश डीडीसी को दिया था.
प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में सभी 18 प्रखंडों के मनरेगा कार्यों की डीडीसी ने समीक्षा की. जिसमें पश्चिम सिंहभूम के गुदड़ी, चक्रधरपुर व नोवामुंडी प्रखंड में स्थिति काफी खराब थी.