13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मचारी को पिस्तौल दिखाया, लूट लिये 30 हजार

बंदगांव : कराईकेला थाना अंतर्गत हुड़ांगदा में भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से दिन दहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर तीस हजार रुपये की लूट कर ली. घटना शुक्रवार दिन के करीब दस बजे की है. इस संबंध में कराइकेला थाने में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार […]

बंदगांव : कराईकेला थाना अंतर्गत हुड़ांगदा में भारत फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से दिन दहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर तीस हजार रुपये की लूट कर ली. घटना शुक्रवार दिन के करीब दस बजे की है. इस संबंध में कराइकेला थाने में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पंकज भगत बाइक से सुबह करीब साढ़े नौ बजे महिला मंडलों से पैसा लेने हुड़ांगदा आये थे. वापसी के क्रम में बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल दिखाते हुए पंकज भगत से तीस हजार रुपये समेत मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड, पास बुक एवं पर्स लूट कर जंगल की अोर फरार हो गये.

इसके उपरांत पंकज ने कराईकेला थाने लूटपाट का मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही संदेह के आधार पर आपराधिक रिकॉर्ड वाले चार लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. मालूम हो कि 23 दिसंबर को रांगरिंग गांव में भी आरोहन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कुलदीप कुमार से 20 हजार रुपये की लूट कर ली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें