आयुक्त ने कर्मियों की प्रोन्नति में पकड़ी गड़बड़ी
चाईबासा : विभिन्न विभागों के कर्मियों की प्रोन्नति में कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने भारी पैमाने पर गड़बड़ियां पकड़ी हैं. एक ओर जहां प्रोन्नति में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कर्मियों को छठे वेतनमान के बदले पाचवें वेतनमान के अनुसार एसीपी तथा एमएसीपी का लाभ मनमाने ढंग से दिया जा रहा है.
ऐसा कमोबेश कोल्हान के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां जिले में हुआ है. इसे दूर करने के लिए कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल ने गुरुवार को अपने चैंबर में कोल्हान के तीनों जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक की. आयुक्त ने 8 बिंदु चिह्न्ति कर इसे दूर करने का अधिकारियों को आदेश दिया. मौके पर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां के अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.