चाईबासा : जिले के होमगार्डो ने शुक्रवार से शुरू होने जा रही 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में एक्जाम ड्यूटी का बहिष्कार कर दिया है. गुरुवार को गांधी मैदान में झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले होमगार्डो की हुई बैठक में यह फैसला किया गया है.
इनका आरोप है कि वर्ष 2009 से लेकर 2013 तक के एक्जाम ड्यूटी की राशि भुगतान अब तक नहीं किया गया है. होमगार्डो ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व एक्जाम ड्यूटी की अग्रिम राशि 3000 रुपये और परीक्षा के बाद बकाया राशि की भुगतान की मांग की थी, लेकिन अब तक अग्रिम राशि का भुगतान नहीं किया गया, इसलिए होमगार्डो ने एक्जाम ड्यूटी में नहीं जाने का फैसला किया है.
बैठक में संघ के अध्यक्ष प्रताप बिरूवा, सचिव नारायण तियु, कोषाध्यक्ष चरण चातार, नानू सामड, रंजन बानरा, भीमसेन सावैंया, भजन लागुरी, कृष्णा बिरूली, प्रमोद महतो आदि उपस्थित थे.