चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत टेकराहातू निवासी सोनाराम देवगम के पुआल के घर में रविवार की शाम साढ़े छह बजे अचानक आग लग गयी. घटना में पांच माह का बच्चा समीर देवगम झुलस गया. वहीं पत्नी सुनीता देवगम, बेटा अजय देवगम व बेटी मेरी देवगम किसी तरह घर से सकुशल बाहर निकले. गांव के एक स्थानीय युवक के सहयोग से रात 8 बजे समीर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुनीता ने बताया कि उसका पति सोनाराम काम के सिलसिले में पिछले हफ्ते मुम्बई गया हैं.
घटना के समय उनकी नौ साल की बड़ी बेटी नंदी देवगम टीवी देखने चाचा के घर गई थी. वह बेटे अजय, समीर व बेटी मेरी के साथ घर में सोयी थी. अचानक आंख खुली, तो घर की छत में आग लगी थी. वह हड़बड़ा कर उठी और बड़े बच्चे अजय व मेरी को बाहर निकला. वह जबतक पांच माह का समीर को घर से बाहर निकलती, तबतक उसका चेहरा, हाथ व पेट झुलस गया. उसके मुताबिक घर में आग बहार से लगी थी. ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया.