पत्रकारों से बातचीत करते विधायक शशिभूषण व मौजूद अन्य लोग.
Advertisement
विधायक शशिभूषण ने नगर पर्षद लगाया उपेक्षा का आरोप, कहा
पत्रकारों से बातचीत करते विधायक शशिभूषण व मौजूद अन्य लोग. चक्रधरपुर : शनिवार को नगर पर्षद द्वारा आयोजित कंबल वितरण व कैशलेस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं बुलाने से नाराज विधायक शशिभूषण सामड ने पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पर जन प्रतिनिधि की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. विधायक ने वनविश्रामागार में संवाददाता सम्मेलन कर कहा […]
चक्रधरपुर : शनिवार को नगर पर्षद द्वारा आयोजित कंबल वितरण व कैशलेस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं बुलाने से नाराज विधायक शशिभूषण सामड ने पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पर जन प्रतिनिधि की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. विधायक ने वनविश्रामागार में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि आये दिन कायर्पालक पदाधिकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर स्थानीय विधायक को उपेक्षित कर रहे हैं. शनिवार को पर्षद कार्यालय में कंबल वितरण व कैशलेस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, लेकिन उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. विधायक श्री सामड ने बताया कि डीसी द्वारा विधायकों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लाभकारी योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा गया है, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार उपायुक्त के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी केवल सांसद को पत्र लिख कर आमंत्रित करते हैं. जिससे पता चलता है कि कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार भाजपा के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती गयी है. उन्होंने कहा कि एलइडी लाइट की खरीदारी में भी भारी गड़बड़ी की गयी है, जिसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नगरमंत्री सीपी सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सह विशेष अधिकार समिति के सभापति प्रो दिनेश उरांव को इसकी लिखित शिकायत की जायेगी. मौके पर बंटी सिंह, भीमसेन होनहागा, पीसी महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement