चक्रधरपुर : डोर टू डोर कचड़ा उठाव अभियान का उदघाटन मंगलवार को नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, उपाध्यक्ष आनंद कसेरा व वार्ड पार्षद विनय बर्मन, वार्ड पार्षद सरोजा देवी ने संयुक्त रूप से किया. स्वयं सहायता समूह प्रांतिक संस्था के कचरा उठाव मित्र प्रत्येक दिन नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17, 18, 19 व 20 में डोर टू डोर जाकर कूड़ा-कचरा का उठाव करेंगे. नगर पर्षद अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि सभी वार्ड में कूड़ा कचरा उठाव की जिम्मेवारी स्वयं सहायता समूहों को दी गयी है.
वार्डवासी अपने-अपने घरों का कूड़ा किसी बाल्टी या डस्टबीन में जमा करेंगे. नगर पर्षद द्वारा अधिकृत संस्था के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर कूड़े-कचरे का उठाव करेंगे. शहर स्वच्छ रहे और नागरिक स्वस्थ्य रहे इसका प्रयास किया गया है. आम जनता इस अभियान में पूर्ण रूप से सहयोग करे. नगर पर्षद द्वारा तय राशि संस्था को दी जायेगी.
इससे पूर्व संस्था के सदस्यों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष विनोद महतो, कोषाध्यक्ष संजीव महतो, मनोज कुमार, मदन मोहन मिश्रा, विश्वनाथ राय, मीनाक्षी वर्मा, समीर दा, अंजली नायक, करन महतो आदि मौजूद थे.