16 गांवों से 600 बच्चे हुए शामिल
Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में बढ़ता है आत्मविश्वास : फादर
16 गांवों से 600 बच्चे हुए शामिल चक्रधरपुर : रविवार को कारमेल स्कूल परिसर में जीवनधारा ट्रस्ट परियोजना के तत्वावधान में स्पॉन्सर दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चक्रधरपुर और बंदगांव प्रखंड के 16 गांव के 600 बच्चे शामिल हुए थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ख्रीस्त राजा चर्च पोटका […]
चक्रधरपुर : रविवार को कारमेल स्कूल परिसर में जीवनधारा ट्रस्ट परियोजना के तत्वावधान में स्पॉन्सर दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चक्रधरपुर और बंदगांव प्रखंड के 16 गांव के 600 बच्चे शामिल हुए थे.
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ख्रीस्त राजा चर्च पोटका के पल्ली पुरोहित फादर चोन्हास खलखो तथा विशिष्ट अतिथि जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नीतू साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य पेश किया. बच्चों ने नागपुरी, संथाली, हिंदी, ओड़िया गीतों पर नृत्य किया. मौके पर परियोजना के प्रबंधक स्तेला ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए परियोजना की जानकार दी. मौके पर फादर चोन्हास खलखो ने कहा कि स्पॉन्सर डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का अवसर मिलता है.
श्रीमती साहू ने कहा कि बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य परियोजना द्वारा किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय कदम है. बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य एक्टीविटी में भी आगे रखा जा रहा है.
मौके पर एलएसटू के को-ऑर्डिनेटर प्रमोद कुजूर, राफाएल बांकिरा, अजीत बानरा, सुनीता महतो, ज्योति कुमारी नायक, सुरेश पुरती, जोसेफ जामुदा, सिलास पुरती, रोशन तोपनो, सुनील तोपनो, सालुका जामुदा, अंतर्यामी प्रधाना, रामराई जामुदा, मुनी कच्छप, प्रभा डहांगा, संतोष तिर्की, रीप वॉलंदियर्स आदि मौजूद थे.
कारमेल स्कूल परिसर में स्पॉन्सर दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement