चक्रधरपुर : चक्रधरपुर बंगाली टोला में अज्ञात वाहन से बिजली पोल में धक्का मारने से 27 नवंबर की रात करीब आठ बजे से शहर में विद्युत आपूर्ति बंद है. बिजली पोल में बीती रात अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. इससे बिजली पोल टूट गया. पोल टूटने से छह पोल के तार टूट कर जमीन पर गिर गया. इसके बाद शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी.
पोल को किस वाहन ने तोड़ा, इसका प्रत्यक्षदर्शी कोई नहीं है. पोल टूटने की सूचना मिलते ही विभाग ने सोमवार को विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिये पोल गाड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वाहन के धक्के से एक पोल टूटा है, जबकि तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. विद्युत विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 27 नवंबर की रात किसी अज्ञात वाहन ने पोल में धक्का मार कर तोड़ दिया. सूनसान व खाली जगह होने के कारण किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. बंगाली टोला के खेत में मकान बन रहा है. मकान बनाने के लिये सामग्री ट्रैक्टर आदि का प्रयोग किया जा रहा है.