मामला विधानसभा में उठाऊंगा: शशिभूषण सामड
Advertisement
बिना जांच 14 लाख रुपये क्यों छोड़ा : विधायक
मामला विधानसभा में उठाऊंगा: शशिभूषण सामड चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामाड ने पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को पकड़े गए 13.96 लाख रुपये को बिना जांच किये और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दिये छोड़ देने पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि सरकार के […]
चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामाड ने पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को पकड़े गए 13.96 लाख रुपये को बिना जांच किये और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दिये छोड़ देने पर सवाल उठाया है.
उन्होंने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि सरकार के 500 और 1000 रुपये की नोट बंदी के बाद जहां भी बड़ी रकम पकड़ी जा रही है. वहां इनकम टैक्स विभाग जांच कर रही है. वैसे ही पुलिस द्वारा पकड़े गए करीब 14 लाख रुपये की भी जांच होनी चाहिये. बिना जांच किये ही वह शराब कारोबारी का पैसा होने के आश्वासन पर छोड़ दिया गया. यह पैसा किसका था और ब्लैकमनी है कि नहीं इसकी जांच की आवश्यकता थी.
विधायक श्री सामाड ने कहा कि नोट बंदी की घोषणा के बाद से ही शराब दुकानों में 500 और 1000 रुपये के नोट लेना बंद है. 20 दिन बाद शराब कारोबारी के पास इतनी मोटी रकम कैसे आयी. जरूर कोई गड़बड़ी है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से अपराध को पनाह मिलती है. उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब जनता मोटी रकम बैंक में जमा करता है, तो उसे परोशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को वे विधानसभा सत्र में उठायेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement