19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के स्तन व गर्भाशय कैंसर की हुई जांच

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्यााण संस्था ने रेलवे अस्पताल में लगाया जांच शिविर चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) द्वारा रेलवे अस्पताल में सोमवार को स्तन व गर्भाशय की कैंसर जांच शिविर सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित […]

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्यााण संस्था ने रेलवे अस्पताल में लगाया जांच शिविर

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) द्वारा रेलवे अस्पताल में सोमवार को स्तन व गर्भाशय की कैंसर जांच शिविर सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके डीआरएम श्री प्रसाद ने कहा कि कैंसर एक गंभीर और तेजी से बढ़ती बीमारी है. इससे बचने के लिये कैंसर के लक्षणों के बारे में पता होना बेहद जरुरी है. ताकि समय रहते कैंसर का इलाज हो सके.
उन्होंने कहा कि जितनी जल्द कैंसर के बारे में पता चल जाये, उससे बचने की संभावना उतनी बढ़ जाती है. श्री प्रसाद ने रेलकर्मियों को शिविर का लाभ उठाने और रोगमुक्त रहने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश कुमार ने किया. मौके पर सर्वो अध्यक्षा मंजू प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ सह उपमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा, डॉ जी सोरेन, डॉ एसबी ओझा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी डॉ एस सरेन, डॉ पी ओझा व खड़गपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नाजमी मौजूद थे.
98 महिलाओं ने करायी स्तन कैंसर की जांच:सर्वो द्वारा आयोजित स्तन व गर्भाशय की कैंसर जांच शिविर का महिला रेलकर्मियों ने लाभ उठाया. शिविर में स्तन की कैंसर जांच 98 और 62 महिला ने गर्भाशय की कैंसर जांच करायी. स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मिश्रा की टीम ने अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से जांच की गयी. जबकि लैब में पप स्टेन के जरिये कैंसर के प्रथम स्टेज व कैंसर उत्पन्न करने वाले कोशिकाओं का परीक्षण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें