17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार-इइ पर मामला दर्ज, जब्त हुआ जेसीबी

गोइलकेरा. कोल्हान वन प्रमंडल ने की कार्रवाई पुराना गोइलकेरा से केंट्रा सीमाना तक सड़क निर्माण में चक्रधरपुर के ठेकेदार ने बिना अनापत्ति लिए ही पेड़ों व झाड़ियों की कर दी कटाई. गोइलकेरा : कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने रविवार को छापामारी कर सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को जब्त कर लिया. […]

गोइलकेरा. कोल्हान वन प्रमंडल ने की कार्रवाई

पुराना गोइलकेरा से केंट्रा सीमाना तक सड़क निर्माण में चक्रधरपुर के ठेकेदार ने बिना अनापत्ति लिए ही पेड़ों व झाड़ियों की कर दी कटाई.
गोइलकेरा : कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने रविवार को छापामारी कर सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को जब्त कर लिया. जानकारी अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पुराना गोइलकेरा से केंट्रा सीमाना तक चक्रधरपुर के संवेदक मुकेश अग्रवाल द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण का 80 फीसदी हिस्सा कोल्हान प्रक्षेत्र के अधीनस्थ आता है. आरोप है कि संवेदक द्वारा वन विभाग से बिना अनापत्ति लिए ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया.
साथ ही सड़क के दोनों ओर की सैकड़ों छोटे-बड़े पेड़ों व झाड़ियों की कटाई कर दी गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी देने पर कोल्हान डीएफओ ने रविवार को औचक निरीक्षण करते हुए छापामारी की. इस दौरान केंट्रा-पुराना गोइलकेरा जांच में उन्होंने दो जेसीबी को कार्य करते पाया, जिसमें एक जेसीबी पुलिस व वनकर्मी को देखते ही मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे जेसीबी को जब्त कर लिया गया.
साथ ही वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने को लेकर अारइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं संवेदक मुकेश अग्रवाल पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
गोइलकेरा से गम्हरिया तक 25 किमी निर्माणाधीन सड़क मामले में पीएमजेएसवाइ को नोटिस भेजने का निर्देश
निर्माण स्थल से जब्त की गयी जेसीबी.
गोइलकेरा-गम्हरिया सड़क निर्माण की जांच
कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने गोइलकेरा से गम्हरिया तक 25 किमी निर्माणाधीन सड़क की जांच की. इस दौरान अनापत्ति लिए बिना ही कार्य को शुरू करने का मामला सामने आया है. साथ ही कई जगहों पर वन क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया गया है. जांचोपरांत श्री मिश्रा ने पीएमजेएसवाइ को भी नोटिस भेजने का निर्देश वन क्षेत्र पदाधिकारी को दिया.
वन क्षेत्र में वन को नुकसान पहुंचाने वाले को नहीं बख्शा जायेगा. वन विभाग का प्रमुख कार्य जंगल को बचाना है, इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
विनय कुमार मिश्रा, कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें