वाहन जांच करती पुलिस. बरामद रुपये के साथ पुलिसकर्मी.
Advertisement
चक्रधरपुर : वाहन जांच में बोलेरो से मिले 13.96 लाख
वाहन जांच करती पुलिस. बरामद रुपये के साथ पुलिसकर्मी. चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में दो घंटे के वाहन जांच के दौरान रविवार को एक बोलेरो से 13.96 लाख रुपये बरामद किये गये, जिसे जांच में वैद्य पाया गया. इसके बरामद रुपयों को लौटा दिया गया. जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब सात बजे चक्रधरपुर थाना पुलिस द्वारा […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में दो घंटे के वाहन जांच के दौरान रविवार को एक बोलेरो से 13.96 लाख रुपये बरामद किये गये, जिसे जांच में वैद्य पाया गया. इसके बरामद रुपयों को लौटा दिया गया. जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब सात बजे चक्रधरपुर थाना पुलिस द्वारा एसबीआइ बैंक शाखा के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी.
इस क्रम में एक बेलोरो (जेएच01एजेड 9019) से पुलिस को 13 लाख 96 हजार रुपये बरामद हुए, जो 500 और 1000 के पुराने नोट थे. इसके बाद पुलिस बरामद रुपये समेत वाहन को जब्त कर थाने ले आयी. जहां जांच के बाद बरामद रुपयों को वैद्य पाया गया. बताया कि रुपये एक सरकारी लाइसेंसी शराब दुकान के हैं, इसकी पुष्टि कर ली गयी है. पुलिस ने सारा रुपया शराब दुकान के मैनेजर को सौंप दिया. मौके पर थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व काला धन की धर-पकड़ के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा. जांच अभियान में एसआइ योगेंद्र मिश्रा के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
बरामद रुपये पाये गये वैध, शराब दुकान के मैनेजर को लौटाया
सीकेपी एसबीआइ शाखा के पास पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
दुकानदारों की भीड़ में ग्राहक नदारद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement